News

Lok Sabha Exit Poll 2024 NDA is not able to win 65 seats even in Uttar Pradesh and Bihar combined DB Live Exit poll


Exit Poll 2024: सातवें चरण के मतदान के बाद कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के आकंड़े सामने आ चुके हैं.  कई एग्जिट पोल के अनुसार, NDA की सरकार एक बार फिर से केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन सकते है. 

इस बार के एग्जिट पोल में NDA गठबंधन उत्तर प्रदेश में भी अच्छा करता हुआ नज़र आ रहा है. इसी कड़ी में डीबी लाइव के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार में NDA गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है.

डीबी लाइव ने आकंड़े चौकाने वाले 

डीबी लाइव के एग्जिट पोल अनुसार, उत्तर प्रदेश में NDA गठबंधन 46 से 48 सीटों पर जीत हासिल कर सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन को 32 से 34 सीट मिल सकती है. जबकि बसपा और अन्य का खाता भी नहीं खुल रहा है. वहीं, अगर बिहार की बात करें तो NDA को 14 से 16 सीट और इंडिया गठबंधन को 24 से 26 सीट मिल सकती हैं.

जानें क्या कहते हैं अन्य एग्जिट पोल 

एबीपी-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलते दिख रही है. इंडिया टीवी सीएनएक्स एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 62 से 68 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि सपा 10 से 16 और कांग्रेस 1-3 सीट जीत सकती हैं. 

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में NDA को 67 से 72 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा इंडिया गठबंधन को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस अकेले एक से 3 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. 

गौरतलब है की 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA ने 64 सीटें हासिल की थी. वहीं, गठबंधन में बसपा ने 10 और सपा ने 5  सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल कल करेंगे सरेंडर, कोर्ट से लगा बड़ा झटका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *