Fashion

Lok Sabha Elections we are trying to make consensus balasaheb thorat on seat sharing | Lok Sabha Elections: संजय निरुपम के टिकट पर बालासाहेब थोराट बोले


Maharashtra News: कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने एनसीपी शरद चंद्र पवार के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) से मंगलवार (26 मार्च) को मुलाकात की. यह मुलाकात शरद पवार के सिल्वर ओक बंगले पर हुई. एक दिन पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और शरद पवार की मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद बालासाहेब थोराट ने पत्रकारों को बताया कि आज हमारे नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. कल से 5 लोकसभा सीटों पर प्रचार शुरू हो जाएगा. हमारी पहले ही उद्धव ठाकरे से बात हो गई है. 

सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के सांगली और भिवंडी विधानसभा को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इसको लेकर जब थोराट से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों पर सही समय आने पर पता चल जाएगा. जब पूछा गया कि वह सोमवार को मातोश्री क्यों नहीं गए थे? इस पर थोराट ने कहा, ”ऐसा सोचने की कोई बात नहीं, हम फोन पर बात कर लेते हैं. मार्ग निकलेगा हम निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे बीच कोई मिस-कम्युनिकेशन नहीं है.”

संजय निरुपम के टिकट पर यह कहा
बालासाहेब थोराट ने आगे बताया,  ”अभी विदर्भ पर बात हो रही है., हम बैठकर सांगली, भिवंडी और नॉर्थ ईस्ट मुंबई पर मिलकर बात करेंगे. हमनें आग्रह क़िया यह सच है.” वहीं, संजय निरुपम पर और मुंबई की सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर थोराट ने कहा, ”कैंडिडेट का नाम बाद में आता है, अभी 1 जगह हमें मिला है, और सीटों पर हमारी बात जारी है. मुंबई में हमारा दो सीटों को लेकर आग्रह है.” बता दें कि उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से संजय निरुपम का टिकट कटने की अटकलों पर बीजेपी ने उन्हें खुला ऑफर दिया था. 

VBA पर यह बोले थोराट
वहीं, प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी को लेकर बालासाहेब थोराट ने कहा कि ”हम ये चाहते हैं कि वे साथ रहें.” माना जा रहा है कि अघाड़ी को चार सीटें दी जा रही हैं लेकिन प्रकाश अंबेडकर इसके लिए राजी नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें– महाराष्ट्र में BJP का ‘मिशन 45’ शुरू, फडणवीस के गृहनगर से सुधीर मुनगंटीवार ने भरा पहला नामांकन, क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *