Lok Sabha elections Mumtaz Patel raised question one nation one election ask how | Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद इस पर बात मुमताज पटेल हैरान? पूछा
Gujrat Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच सरकार बनाने को लेकर सियासी जोड़तोड़ चरम पर पहुंच गया है. सियासी दल चुनाव प्रचार में गति लाने के साथ गठजोड़ के एजेंडे को भी अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने एक्स पर एक पोस्ट कर वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे को तूल देने की कोशिश की है.
उनके पोस्ट इस बात के संकेत भी दे रहे हैं कि वो राजनीति में जो कुछ हो रहा है, उससे संतुष्ट नहीं है. यही वजह है कि वह अपने पोस्ट में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर सवाल उठाती नजर आ रही हैं. वह पूछती हैं, कि वन नेशन वन इलेक्शन कैसे, कैसे कैसे.. होगा. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आम चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. इसके बावजूद हम वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते हैं. पर यह कैसे होगा?
7 phases for #GeneralElections2024 and then we talk about #OneNationOneElection !
कैसे कैसे कैसे 😳
— Mumtaz Patel (@mumtazpatels) March 16, 2024
वन नेशन वन इलेक्शन पर मुमताज का सवाल
मताज पटेल ने ये पोस्ट उस समय किया है जब 15 मार्च 2024 को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी है. रिपोर्ट में देश में 2029 में एक साथ चुनाव कराने की अनुशंसा की है. साथ ही इसके लिए एक संविधान संशोधन करने का भी हवाला दिया है.
इससे पहले 24 फरवरी को 2024 को भरूच लोकसभा सीट गठबंधन धर्म के तहत आम आदमी पार्टी के कोटे में जाने पर भी उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के फैसले पर निराशा जाहिर की थी. उस समय उन्होंने कहा था, ”कभी-कभी देश के व्यापक हित में बलिदान देना पड़ता है और वह “गठबंधन धर्म” का पालन करेंगी.”
फैसले का करूंगी सम्मान
बता दें कि गुजरात में कांग्रेस ने 26 लोकसभा सीटों में से 24 पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, बाकी दो भरूच और भावनगर AAP के लिए छोड़ दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा था, “मैं निराश थी लेकिन मेरा मानना है कि हमारी गठबंधन समिति ने जो भी फैसला लिया है वह राष्ट्रीय हित में है. मैं उनके फैसले का सम्मान करती हूं. इस संबंध में पहले ही चर्चा हो चुकी है. मुझे दुख है लेकिन हम इसे स्वीकार करेंगे.” पार्टी जो भी निर्देश देगी, मैं गठबंधन धर्म का पालन करूंगा.”