News

Lok Sabha Elections Mamata Banerjee Younger Brother Babun Banerjee Express Displeasure says will fight independent from Howrah


Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर हावड़ा से चुनाव लड़ने की ऐलान किया है. वो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार फुटबॉलर प्रसून बनर्जी से नाराज हैं. बाबुन बनर्जी इस समय दिल्ली में हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हालांकि उन्होंने उन अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि वह हावड़ा सीट से निर्दलीय के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”मैं हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से खुश नहीं हूं. प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं. ऐसे कई सक्षम उम्मीदवार थे जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया.”

‘मैं ये बात कभी नहीं भूल सकता’

उन्होंने कहा, ”प्रसून ने मेरा जो अपमान किया, उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.” पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी हावड़ा सीट से टीएमसी के दो बार के लोकसभा सांसद हैं. ममता बनर्जी के छोटे भाई-बहनों में से एक बाबुन बनर्जी ने कहा कि वह हावड़ा के पंजीकृत मतदाता हैं. उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि दीदी (ममता बनर्जी) मुझसे सहमत नहीं होंगी लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो मैं हावड़ा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.”

बीजेपी में शामिल होने पर क्या बोले बाबुन?

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर बाबुन बनर्जी ने कहा, “जब तक ममता दीदी हैं, मैं कभी पार्टी नहीं छोड़ूंगा और न ही किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा. हां, चूंकि मैं खेल से जुड़ा हूं, इसलिए मैं बीजेपी के कई नेताओं को जानता हूं, जो खेल से भी जुड़े हुए हैं.”

ये भी पढ़ें: TMC Lok Sabha Candidates: आखिर ममता बनर्जी ने क्यों काट दिया पांच सांसदों का टिकट, बेहद खास है वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *