News

Lok Sabha Elections 2024 What Yogendra Yadav Predict for Akhilesh Yadav and INDIA alliance in Uttar Pradesh BJP


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छह चरणों के लिए वोटिंग हो गई है, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान होना बाकी है. ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A अलायंस की स्थिति को लेकर बड़ा दावा किया है. 

योगेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1000 किलोमीटर घूमने के बाद मुझे मालूम चला कि इस बार बीजेपी का वोट खिसक रहा है. इस बार बीजेपी की लीड घटकर पांच से छह फीसदी हो जाएगी. इसका मतलब ये है कि बीजेपी को 50 से 52 अधिक सीटें नहीं आएगी. अगर बीजेपी को वोटिंग फीसदी में कमी आई तो सीटों की संख्या 40 तक रह जाएगी.”

योगेंद्र यादव का बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला दावा

योगेंद्र यादव ने कहा, ”पिछली बार जिन लोगों ने बीजेपी को वोट दिया था, इस बार उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस बार वह बीजेपी को वोट नहीं देंगे. बल्कि सपा और कांग्रेस को वह वोट देंगे. इससे यह बात साफ हो जाती है कि बीजेपी का यूपी में वोट खिसक रहा है.”

बीजेपी को वोटिंग प्रतिशत में होगा नुकसान- योगेंद्र यादव

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पिछली बार बीजेपी को 13 फीसदी की लीड थी, सपा-बसपा के मुकाबले. इस बार बीजेपी की लीड घटकर पांच से छह फीसदी रह जाएगी, जो 50 से 52 सीटें है. अभी बीजेपी ऐसे मोड़ पर खड़ी है कि यहां उनकी सीटें कब 50 से 40 हो जाए, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. 

I.N.D.I.A अलायंस पर क्या बोले योगेंद्र यादव 

योगेंद्र यादव ने दावा किया कि यूपी में कांग्रेस और सपा का गठबंध कमजोर है, लेकिन दोनों के I.N.D.I.A अलायंस का हिस्सा बनने से यह फायदा हुआ है कि मुस्लिम वोटों के साथ-साथ दलित वोटर भी उनकी तरफ आए हैं. 

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ‘ये हमारे लिए जीने-मरने का चुनाव’, मुस्लिमों को लेकर ऐसा क्यों बोले अंजुमन इंतजामिया कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी मोहम्मद यासीन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *