Fashion

Lok sabha Elections 2024 UP Om Prakash Rajbhar son shared samajwadi party public meeting photo


Lok Sabha Elections 2024: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी की जनसभा की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा है. इन तस्वीरों में सपा की जनसभा में बहुत कम लोग दिखाई दे हैं. इस फ़ोटो को शेयर करते हुए अरुण राजभर ने दावा किया कि घोसी में लोग एनडीए के साथ हैं जनता उनके साथ खड़ी है.

सुभासपा प्रमुख के बेटे अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी की सभा की तस्वीर शेयर की, जिसमें सामने की ओर लाल कुर्सियां पड़ी हुई है. लेकिन इन पर बहुत ही कम लोग दिखाई दे रहे हैं ज़्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी हुई है. दावा है कि सपा की सभा का ये हाल तब है जब यहां से सपा प्रत्याशी राजीव राय ख़ुद मंच पर मौजूद हैं और लोगों को संबोधित कर रहे हैं. 

अरुण राजभर ने शेयर की तस्वीर
अरुण राजभर ने इस फ़ोटो को शेयर करते हुए सपा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस बार जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ख़ाली कुर्सियों को जोशीले भाषण देते हुए समाजवादी पार्टी के घोसी प्रत्याशी.. जनता छड़ी के साथ है..मोदी जी के साथ है.’

Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज सीट पर जल्द खत्म होगा सस्पेंस? बृजभूषण शरण सिंह बोले- आप नाम सुनेंगे तो खुश हो जाएंगे

घोसी लोकसभा सीट पर यूपी के सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. एनडीए गठबंधन में ये सीट सुहेलदेव समाज पार्टी के खाते में आई हैं, जहां से ओम प्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर मैदान में हैं. सपा ने यहां से राजीव राय को टिकट दिया है जबकि बसपा की ओर से बालकृष्ण चौहान घोसी के चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं. 

घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला देखने को मिल रहा है. बीजेपी अब तक इस सीट पर मोदी लहर में साल 2014 में एक ही बार जीती है. जब भाजपा के हरिनारायण राजभर यहां से सांसद बने. हालाँकि 2019 के चुनाव में जब सपा और बसपा ने बीजेपी के हरिनारायण राजभर को हरा दिया था और यहां से अतुल राय सांसद बने. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *