Fashion

Lok Sabha Elections 2024 UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Reaction On Odisha Train Accident In Muzaffarnagar ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) को दौरे पर थे. उन्होंने बीजेपी जिला कार्यालय में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखा. साथ ही रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. फिर केशव प्रसाद मौर्य विकास भवन पहुंचे, जहां पर स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिलाओं से बातचीत की.

केशव प्रसाद मौर्य ने महिलाओं की समस्याओं को जाना. साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण और स्वयं सहायता समूह की ओर से किए जा रहे कामों को लेकर अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. स्वयं सहायता समूह की तरफ से जो प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं, प्रशासन को उसमें मदद करने के लिए कहा. इसके साथ ही महिला समूहों को प्रोत्साहन करने के दिशा-निर्देश दिए.

मौर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा

इसके बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और जिले में हो रहे निर्माण और विकास कार्यों को लेकर बारीकी से समीक्षा की. बाद में केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2014 का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा गया है.

मौर्य ने कहा कि जिले की जो समीक्षा बैठक की गई है. उस समीक्षा बैठक के माध्यम से विद्युत विभाग के कई फीडर है, जिसमें बड़े पैमाने पर लाइन लॉस की शिकायत है, जिसमें कुछ जर्जर तारों के कारण हैं और कुछ बिजली चोरी की भी शिकायत आ रही है. उनको चिन्हित करके विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जल जीवन मिशन के तहत जो हर घर से जल योजना पूरे विश्व में क्रांतिकारी योजना है, शायद भारत एक ऐसा देश है, जहां गरीब-अमीर का बिना भेदभाव किए बगैर सब को शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का जो अभियान चल रहा है, उसमें उत्तर प्रदेश नंबर वन पर है.

‘छुट्टा गोवंश खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं’

डिप्टी सीएम ने कहा कि मुजफ्फरनगर जिले में भी कई गांव में पाइप लाइन डालने के बाद चालू की गई है, टेस्टिंग हो गई है, जहां काम चल रहा है, वहां हर ब्लॉक के 10-10 गांव में टीम बनाकर काम हो, जहां टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है, वहां पानी की बर्बादी न हो और सप्लाई भी सुचारू रहे, पाइप लाइन डालने के लिए जो सड़क छोड़ी गई थी, उसको संबंधित कंपनी जिस पर इसका ठेका प्राप्त है, उसे ठीक भी करना है. जिले के अंदर जो गोवंश आश्रय स्थल है, वहां गोवंश 6000 से ज्यादा हैं, फिर भी वहां शिकायत आई है कि अभी बड़ी संख्या में छुट्टा गोवंश खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति पशुपालक पशु पालना नहीं चाहता तो उसे रात के अंधेरे में खुला सड़कों पर ना छोड़ें, उसे वह आश्रय स्थल पर छोड़ दें. उन्होंने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर चारागाह की जमीन है, उसको चिन्हित करके अगर उस पर किसी का कब्जा है तो उसको कब्जा मुक्त कराया, अगर कोई माफिया कब्जा किया है तो उसे खाली करा करके उसमें आश्रय स्थल बनाए. वहां हरी घास उगाने का काम करें, जिससे गांव आश्रय स्थल पर रहने वाले पशुओं को हरा चारा प्राप्त हो सके.

गंगा का जल को लेकर भी दिए गए निर्देश

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले में पूरे देश का सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थल शुक्रताल में है. वहां पर मैं पिछले दिनों गया था, वहां संतों ने इच्छा जाहिर की थी कि वहां पर गंगा का जल कैसे पहुंचे, वह परियोजना 2018 से अटकी हुई है. उसके लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उसका पूरा प्रपोजल तैयार करके दोबारा शासन को भेजें, जो वहां साधु-संत और भक्तों की मनसा है, उसके अनुरूप वहां काम हो सके और तीर्थ स्थल का विकास कर सकें. जिले के अमृत सरोवर पर स्वच्छता अभियान चलाकर 21 जून को विश्व योग दिवस पर वहां भी योगाभ्यास कराई जाए.

यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम सभा में और अमृत सरोवर का निर्माण तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा है तो उसको खाली कराकर वहां वृक्षारोपण किया जाए, इसके लिए भी निर्देश दिया गया है, उन्होंने कहा कि कुछ शिकायत मेरे पास आई थी पुलिस विभाग की कि बड़े पैमाने पर ऑनलाइन चालान भेजे जा रहे हैं. जुर्माने की राशि के लिए नोटिस आ रहे हैं, उसके लिए भी पुलिस प्रमुख को निर्देश दिया गया है कि उसकी समीक्षा करके उसमें अनावश्यक करके कोई उत्पीड़न न हो और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए.

किसान सम्मान निधि के लिए चलाया जाएगा अभियान

मौर्य ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को हम ग्राम चौपाल का भी आयोजन करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जो किसान हैं, उनके यहां नलकूप का कनेक्शन है तो बिजली विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई कनेक्शन न काटा जाए. मुजफ्फरनगर के अंदर सीवर लाइन को लेकर भी शिकायत आई थी. इस समस्या के समाधान को लेकर जो आवश्यक कार्रवाई है, उसके समाधान के लिए भी कहा गया है जिस गांव में पहले से पानी की टंकियां बनी हुई हैं लेकिन उनकी पाइपलाइन उनका भी निरीक्षण करके जिसे जैसी स्थिति में उसी का समाधान करते उसका समाधान होना चाहिए.

इसके अलावा किसान सम्मान निधि को लेकर भी उन्होंने कहा कि जिन किसान भाइयों की किसान सम्मान निधि नहीं आ रही है, उसके लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिसके गरीब लोगों के इलाज के लिए अच्छे रिजल्ट आए हैं, उसके लिए भी नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्रवाई करें. मौर्य ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि जो बीजेपी का बूथ अध्यक्ष है, वह भी डिप्टी सीएम है. जिलाध्यक्ष है तो वह भी डिप्टी सीएम है कोई समस्या है तो किसी अधिकारी के पास हमारे कार्यकर्ता कोई समस्या लेकर जाए तो उसका समाधान भी होना चाहिए. यह भी सख्त दिशा-निर्देश है कि उन्होंने कहा कि यहां के मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर कुछ अच्छे काम किए हैं, उसकी भी मैं सराहना करता हूं.

ये भी पढ़ें- UP Politics: ट्रेन एक्सीडेंट पर दूसरी सरकार को कोस रहे थे BJP सांसद मनोज तिवारी, उसी समय ओडिशा में हुआ भीषण रेल हादसा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *