News

Lok Sabha Elections 2024 TMC leader Shatrughan Sinha targets BJP issue Sandeshkhali electoral bonds


Shatrughan Sinha On BJP : अनुभवी राजनेता, बॉलीवुड स्टार और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर अपनी पार्टी के टिकट पर आसनसोल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने 2022 में हुए उपचुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र से 3 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया से है. हाल में ही शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

संदेशखाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने संदेशखाली को लेकर बहुत सारी बातें की हैं, लेकिन टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इसका सच लोगों के सामने लेकर आए हैं. स्टिंग ऑपरेशन में यह बात सामने आई है कि कैसे बीजेपी (BJP) ने संदेशखाली में आरोपों को गढ़ने के लिए पैसे का इस्तेमाल किया है. हैरानी की बात है कि वो अभी तक प्रज्वल रेवन्ना पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप हैं. 

‘150-175 के बीच सीटें जीतेंगी बीजेपी’

क्या इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी के सवाल का जवाब दिए हुए उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भी अबकी बार 200 पार का नारा दिया था, लेकिन तब ममता बनर्जी ने 200 से ज्यादा सीटें हासिल की थी. बीजेपी इसी तरह का नारा दिल्ली और कर्नाटक में हुए चुनावों के दौरान भी दे चुकी है, लेकिन उसमे भी वो बुरी तरह से फेल हुए थे. इस बार भी बीजेपी के हाथ निराशा ही लगेगी. वो लोकसभा चुनाव में सिर्फ 150 से 175 सीटों पर जीत हासिल कर रहे हैं.’

‘ये सिर्फ आरोप हैं’

TMC पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘ये सिर्फ आरोप हैं और इनकी जांच की जा रही है. अभी तक कुछ भी साबित नहीं हुआ है. बीजेपी ने अभी तक इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कोई बात नहीं की है. ये दुनिया के सबसे बड़े घोटालों में से एक हैं, लेकिन भाजपा नेता और प्रवक्ता इस पर चुप हैं. मैं दूसरों पर आरोप लगाकर खुद को सही साबित नहीं कर रहा हूं, लेकिन बीजेपी को पहले इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए. ‘

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi On BJP: बीजेपी को कितनी सीट मिलेंगी? राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी, चौंकाने वाले हैं आंकड़े



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *