Lok Sabha Elections 2024 tight fight in Kerala as Father Ak Antony vs Son Anil Antony BJP Congress Know details
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी और उनके बेटे अनिल एंटनी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं. एके एंटनी से जब प्रेस कॉफ्रेंस में बेटे और बीजेपी उम्मीदवार अनिल की जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह जरूर हारेगा. हालांकि, जब बेटे से पिता के बयान के बारे में पूछा गया तो वह बोले कि एके एंटनी की राजनीति घिसी-पिटी हो चुकी है. वह हमेशा नेहरू गांधी परिवार का साथ देते हैं. ऐसे में उन्हें पिता से सहानुभूति है.
केरल की पथानामथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अनिल एंटनी को उम्मीदवार बनाया है, जो कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे हैं. एके एंटनी कांग्रेस सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं और फिलहाल कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य हैं. बीजेपी ने जब से अनिल एंटनी को उम्मीदवार बनाया है, तब से ही यह सवाल उठ रहा था कि अनिल एंटनी बेटे के खिलाफ प्रचार करेंगे या नहीं? उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेटे की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ही उनका धर्म है. पथानामथिट्टा लोकसभा सीट में बीजेपी ने अनिल एंटनी और कांग्रेस ने तीन बार के विधायक एके एंटनी को टिकट दिया है. सीपीएम ने इस सीट पर दिग्गज नेता थॉमस आइसैक को उम्मीदवार बनाया है.
तीसरे स्थान पर जाएगी बीजेपी
एके एंटनी ने बताया कि केरल में बीजेपी के अच्छे दिन जा चुके हैं. 2019 में सबरीमाला केस के चलते उन्हें काफी फायदा हुआ था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार बीजेपी तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी. बेटे के बीजेपी में जाने पर उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विडंबना है, बल्कि यह गलत भी है. उन्होंने कहा कि उनसे बेटे के बारे में ज्यादा न पूछा जाए. उन्होंने यह भाषा नहीं सीखी है. वहीं, अनिल एंटनी ने कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी पार्टी बताया है.
यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: कौन है वो शख्स जिसे पीएम मोदी ने बुलाया, योगी की कुर्सी पर बैठाकर की बात