Sports

Lok Sabha Elections 2024 Second Phase Voting What Is The Significance Of Lower Vote Turnout – BJP बनाम INDIA: कम वोटिंग से किसे फायदा और किसका नुकसान? एक्सपर्ट्स से समझें वोटर्स की सुस्ती के मायने



दूसरे फेज में कहां कितनी हुई वोटिंग?

दूसरे फेज में त्रिपुरा में सबसे ज्यादा करीब 78.63% वोटिंग हुई. महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 54% के आसपास वोट डाला गया. असम में 70.68% लोगों ने घरों से निकलकर वोट डाला. छत्तीसगढ़ में 73.05% वोटिंग दर्ज की गई. जम्मू-कश्मीर में 71.63% लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कर्नाटक और केरल में क्रमश: 67% और 65.28% वोटिंग हुई. मध्य प्रदेश में कुल 56.60% लोगों ने वोट डाला. पश्चिम बंगाल में 71.84% लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राजस्थान में 63.74%, मणिपुर में 77.18% लोगों ने वोटिंग की. (ये प्रोविजनल आंकड़े हैं, इनमें अपडेशन हो सकता है). त्रिपुरा पूर्व सीट पर सबसे ज्यादा 78.1% वोटिंग हुई. जबकि मध्य प्रदेश की रीवा सीट पर 45.9% मतदान हुआ.

Analysis: BJP या कांग्रेस… मुसलमानों का सच्चा ‘हमदर्द’ कौन? क्या वाकई बदल रहा है मुस्लिम वोटिंग पैटर्न

 
कम वोटिंग की क्या हो सकती है वजह?

1- गर्म मौसम और हीटवेव की मार.

2. वोटर्स में कम उत्साह.

3. सरकार के प्रति उदासीनता.

कम वोटिंग को लेकर उठ रहे ये सवाल

-वोटिंग घटने या बढ़ने के मायने क्या हैं?

-क्या केरल में बीजेपी का खाता खुलेगा?

-क्या कांग्रेस कर्नाटक में जीत दोहरा पाएगी?

-महाराष्ट्र में कौन होगी असली शिवसेना?

-क्या राजस्थान में जीत की हैट्रिक बनाएगी बीजेपी?

वोटिंग घटने या बढ़ने के क्या हैं मायने?

कम वोटिंग ट्रेंड को लेकर लोकनीति, CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा, “वोटरों के लिहाज से देखें तो कम वोटिंग टर्न आउट अच्छी खबर नहीं है. इस समझ में आता है कि लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों में कुछ उदासीनता है. अगर हम 2019 के आम चुनावों से तुलना करें, तो उदासीनता साफ दिखाई पड़ती है. कम वोटिंग से किसे इलेक्टोरल गेन मिलेगा और किसका लॉस होगा…. वास्तव में इसका कोई हिसाब नहीं होता है. कई बार वोटिंग टर्न आउट गिरता है, फिर भी सरकारें जीत कर केंद्र में आती हैं. कई बार वोटिंग टर्न आउट कम होने से सरकारें हारती भी हैं. बीते 17 लोकसभा चुनावों में वोटिंग ट्रेंड देखें, तो 5 बार मतदान घटा है और 4 बार सरकार बदल गई. 7 बार मतदान बढ़ा, तो 4 बार सरकार बदली.”

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में भी 88 सीटों पर 2019 के मुकाबले कम वोटिंग, त्रिपुरा में सबसे ज्यादा

वरिष्ठ पत्रकार नरेश कौशिक कहते हैं, “कम वोटिंग से किसे फायदा होगा और किसे नुकसान होगा, ये कहना मुश्किल है. अभी तक ऐसा होता रहा है कि जो पार्टी सत्ता में होती है, उसके प्रति चुनाव में मतदाताओं का उत्साह कुछ कम रहता है. जिसका ज्यादा रुतबा दिखता है, मतदाता उसके पक्ष में मतदान ज्यादा करते हैं. लेकिन पिछले कुछ चुनावों से ऐसा नहीं हो रहा है. मतलब ये एक सेट पैटर्न नहीं है. हमें ये बात मान लेनी होगी कि हमारा मतदाता बहुत चतुर है. भारत का मतदाता बहुत ध्यान से वोट करता है. वोटर तीन तरह के होते हैं. पहला- जिन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी को वोट देने का फैसला पहले ही कर लिया है. दूसरा- विपक्ष वाला मतदाता भी अपना माइंड सेट बनाकर रखता है. तीसरा-स्विंग वोटर्स को लेकर ही असली लड़ाई होती है.”  

उत्तर प्रदेश में भी कम हुआ मतदान

दूसरे फेज में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हुई. इनमें से 5 सीटों का वोटिंग टर्न आउट सामने आया है. उत्तर प्रदेश में कुल 54% के आसपास वोटिंग हुई. अमरोहा में अभी तक सबसे ज्यादा 62% वोटिंग हुई है. जबकि 2019 के इलेक्शन में इस सीट पर 71% वोटिंग हुई थी. मथुरा में पिछले चुनाव में 61% मतदान हुआ था. लेकिन इस बार अब तक 47% वोटिंग हुई.    

वोटिंग में सुस्ती को लेकर पॉलिटिकल एनालिस्ट संदीप शास्त्री कहते हैं, “हमें दो कारणों को समझने की जरूरत है. क्या हीटवेव की वजह से कम वोटर्स घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचे? या पॉलिटिकल हीट ही इसबार कम रहा? जब भी कम वोटिंग ट्रेंड होता है, तब भी कमिटेड वोटर्स तो वोटिंग के लिए जाते हैं, लेकिन स्विंग वोटर्स चीजें तय नहीं कर पाते. इसके बाद भी ऐसा कोई सेट पैटर्न नहीं है, जिसके आधार पर ये कहा जा सके कि अगर वोटिंग कम हुई, तो रूलिंग पार्टी को नुकसान है और अपोजिशन पार्टी को फायदा होने वाला है.”  

Analysis: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी वोटिंग का पहले फेज जैसा हाल, क्या हैं इस ट्रेंड के मायने


संदीप शास्त्री कहते हैं,  “कम वोटिंग ट्रेंड जरूर इसलिए बुरी खबर है कि भारतीय मतदाता अभी भी तटस्थ हैं. कम वोटिंग ट्रेंड का राष्ट्रीय स्तर पर भले ही कोई बात न निकल आए, लेकिन एक विशेष सीट पर और विशेष क्षेत्र पर कम वोटिंग के अपने मायने और अपनी वजहें हो सकती हैं.”

 

क्या केरल में बीजेपी का खाता खुलेगा?

केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव हो गए. यहां पिछले 3 चुनावों में बीजेपी के हाथ खाली हैं. इस बार बीजेपी ने यूडीएफ और एलडीएफ के बीच में एंट्री मारी है. पीएम मोदी ने केरल में कम से कम 10 सीटें जीतने की बात कही है. दूसरे फेज में शशि थरूर की तिरुवनंतपुरम सीट पर 31.3 फीसदी वोटिंग हुई. पथानामथिट्टा में 29%, त्रिशूर में 28.2%, अट्टिंगल 24.7% और पलक्कड़ में 21.3% वोटिंग हुई. क्या बीजेपी केरल में कोई गेम कर सकती है? इसके जवाब में पॉलिटिकल एनालिस्ट संदीप शास्त्री कहते हैं, “केरल में जरूर बीजेपी जोर लगा रही है. लेकिन आपको लोकल पॉलिटिक्स को भी देखना पड़ेगा. एलडीएफ और यूडीएफ के बीच जो पॉलिटिक्स हो रही है, उसका असर भी दिखेगा. राज्य में अभी एलडीएफ की सरकार है. एलडीएफ ये कोशिश कर रही है कि लोकसभा चुनाव में भी अच्छा करे. यूडीएफ की कोशिश रहेगी कि अपना पिछला प्रदर्शन बनाए रखे और उसे सुधारे भी. थर्ड फोर्स को इन चीजों का भी सामना करना होगा.”

वहीं लोकनीति, CSDS के को-डायरेक्टर संजय कुमार ने कहा, “केरल में बीजेपी रास्ता तो जरूर बना रही है. अगर हम जनाधार के लिहाज से देखें, तो बीजेपी का वोट केरल में निश्चित तौर पर बढ़ रहा है. क्या बीजेपी कोई सीट जीत सकती है, ये कहना मुश्किल है. ये जरूर है कि तिरुवनंतपुरम, पथानामथिट्टा, त्रिशूर, अट्टिंगल और पलक्कड़ में त्रिकोणीय मुकाबला है. हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर बीजेपी इन सीटों पर नंबर दो हो जाए. या एक-आध सीटों पर जीत भी हासिल कर ले.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *