News

Lok Sabha Elections 2024 Sanjay Raut Accused PM Modi In Saamana says he tried everything To Defeat Nitin Gadkari


Sanjay Raut On Pm Modi: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण से पहले नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर पार्टी के मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इन तीनों नेताओं ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चुनाव में किसी भी प्रकार से हार जाए… इसके लिए हर संभव प्रयास किया.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने आगे कहा कि जब फडणवीस ये जान गए कि तमाम कोशिशों के बाद गडकरी नही हार रहे हैं तो वे बेमन से चुनाव प्रचार में उतरे. राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने भी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंग केजरीवाल की तरह दावा किया कि अगर सत्ता अमित शाह के हाथों में आती है तो योगी आदित्यनाथ का भविष्य खतरे में रहेगा.

संजय राउत के दावों पर बीजेपी ने किया पलटवार

संजय राउत पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि उद्धव गुट के नेता और उनके अखबार दोनों को कोई पूछता नहीं है. 90 प्रतिशत लोगों ने इनका साथ छोड़ दिया है. बाकी बचे हुए लोग पर जल्द उनके साथ छोड़ देंगे.

बीजेपी प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि सामना अखबार में संजय राउत कुछ भी लिखते हैं. सिर्फ सनसनी पैदा करना उनका मकसद रहता है. जो अपना घर नहीं बचा पाए वो दूसरों पर इसी तरह से टिप्पणी करते हैं. संगठन में किस प्रकार से काम किया जाता है ये संजय राउत को हमारे कार्यकर्ताओं से सीखना चाहिए.

संजय राउत के बयान से कांग्रेस नाराज

उधर, कांग्रेस ने संजय राउत के बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए यह कहा कि उनकी पार्टी राउत के दावों को सही नहीं मानती. नागपुर में विकास ठाकरे (कांग्रेस उम्मीदवार) ने बीते 10 सालों में संगठन को मजबूत करने का काम किया है, यही कारण है कि नागपुर में इस बार गडकरी हार रहे हैं और विकास ठाकरे की जीत हो रही है. इसीलिए अलग-अलग तरह की कहानी बनाई जा रही है.

‘नितिन गडकरी में पीएम बनने के सभी गुण’

शिवसेना UBT प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि नितिन गडकरी में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं. यही बात मोदी और अमित शाह को अच्छी नहीं लगती है. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस नितिन गडकरी को पसंद नहीं करते हैं. यही कारण है कि गडकरी को इन 10 सालों में भाजपा की ओर से साइड लाइन करने की कोशिश की गई. इसीलिए संजय राउत ने इस तरह का दावा किया है.

ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी, BP या कुछ और, जानें मंच पर अचानक क्यों बेहोश हो गए नितिन गडकरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *