Lok Sabha Elections 2024 repolling on 11 polling booths in Manipur on 22 April Election Commission Order
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मणिपुर में मतदान केंद्रों पर हुई हिंसा के बाद आंतरिक मणिपुर की सीट पर 11 बूथों के मतदान को रद्द करने का आदेश दिया गया है. राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि इन 11 बूथों पर फिर से मतदान करवाए जाएंगे. सोमवार (22 अप्रैल) को इन 11 बूथों पर फिर से वोटिंग करवाई जाएगी.
शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण के मतदान के दौरान ही मणिपुर में कई जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई थीं. इससे पहले कांग्रेस ने मणिपुर की दो लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान चुनाव में धांधली और बूथ पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की थी.
हिंसा प्रभावित मणिपुर में गोलीबारी, डराने-धमकाने तथा ईवीएम में तोड़फोड़ की घटनाओं के बीच 68 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था. मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान वाले दिन मणिपुर हिंसा की खबरें सारा दिन सुर्ख़ीयों में रही थीं. वहां मतदान केंद्र में फायरिंग हुई थी.
कांग्रेस ने की थी पुनर्मतदान की मांग
साठ-सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के 32 निर्वाचन क्षेत्र ‘इनर मणिपुर’ लोकसभा सीट के तहत आते हैं, जबकि 28 विधानसभा क्षेत्र ‘आउटर मणिपुर’ संसदीय क्षेत्र का हिस्सा हैं. कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि पार्टी ने मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है और ‘इनर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा ‘आउटर मणिपुर’ निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराए जाने की मांग की है.
मेघचंद्र ने पत्रकारों से कहा, ‘अज्ञात हथियारबंद बदमाश कांग्रेस उम्मीदवार अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और पार्टी चुनाव एजेंट को कुछ दिन से धमकी दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इनर मणिपुर के 36 मतदान केंद्रों और आउटर मणिपुर के 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है.’