News

Lok Sabha Elections 2024 Ravindra Bhati BJP Tension Rajasthan Barmer Jaisalmer Yogi Adityanath Bageshwar Dham Dhirendra Shashtri


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 26 साल का एक लड़का बीजेपी के लिए चुनौती बना है. राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर रवींद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय नामांकन किया है. नामांकन रैली में ही उन्होंने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. इससे बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ गई. उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने वहां कई बड़े नेताओं को प्रचार के लिए भेजने का फैसला किया.

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कैलाश चौधरी और कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया है. 2019 में बीजेपी ने वहां सभी लोकसभा सीटें जीती थीं और इस बार भी पार्टी पिछला प्रदर्शन दोहराना चाहती है. हालांकि, पीएम मोदी के विचारों से प्रभावित रवींद्र सिंह भाटी लगातार बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगा रहे हैं. इस वजह से पार्टी ने स्टार प्रचारकों को वहां भेजने का फैसला किया.

योगी और बाबा बागेश्वर पर प्रचार का जिम्मा

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बाबा बागेश्वर प्रचार करेंगे. बीजेपी ने इस सीट पर कई फायर ब्रांड नेताओं की रैली कराने का फैसला किया है. नामांकन के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार की रैली में भी भारी संख्या में लोग आए थे. इससे भी बीजेपी परेशान दिख रही है.

क्यों बागी हुए रवींद्र भाटी?

रवींद्र सिंह भाटी ने 4 महीने पहले शिव विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. वह पीएम मोदी और बीजेपी से प्रेरित हैं. इसी वजह से वह पिछले साल नवंबर में बीजेपी में शामिल हुए थे पर टिकट नहीं मिलने पर अलग हो गए. अब उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है और बीजेपी-कांग्रेस की चुनौती बढ़ा रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में भाटी ने बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से मात दी थी. शिव सीट पर बीजेपी उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा था. बीजेपी का वोटबैंक छीनकर ही भाटी मजबूत हो रहे हैं. इस वजह से पार्टी ज्यादा परेशान दिख रही है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण के ये हैं धनकुबेर! कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से लेकर ज्योति मिर्धा का भी नाम, देखें टॉप-10 में कौन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *