Lok Sabha Elections 2024 Priyanka Gandhi Answered Amit Shah as they said Dinesh Pratap will defeat Rahul Gandhi From Raibareli
Priyanka Gandhi On Amit Sah Claim: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चार चरण की वोटिंग हो चुकी है और पांचवे चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. इसी चरण में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर चुनाव होना है जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी ने दिनेश प्रताप को मैदान में उतारा है. गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप की जीत होगी. इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाब दिया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम इस 20 (मई) को देखेंगे.” वहीं, अमित शाह ने कांग्रेस की गारंटियों को चाइनीज गारंटी बताया. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, “अमित शाह से पूछें कि वह 15 लाख रुपये कहां हैं और वह 2 करोड़ रोजगार के अवसर कहां हैं? वो किस प्रकार की गारंटी थी? चाइनीज.”
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says, ” Ask Amit Shah where is that Rs 15 lakhs and where is that 2 crore employment opportunities. What kind of guarantee was that? Chinese…” https://t.co/8h2aJeLNh0 pic.twitter.com/NAPdmI4dWV
— ANI (@ANI) May 15, 2024
राहुल गांधी के रायबरेली से जीतने पर क्या बोले अमित शाह?
रायबरेली में चुनावी मुकाबले पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कद देश की जनता बनाती है. ये जन्म से नहीं बनता. लोकतंत्र का क्या मतलब? दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी को हराएंगे.” अपने बयान ‘सोनिया गांधी ने 70 फीसदी से ज्यादा सांसद निधि अल्पसंख्यकों पर खर्च की’ पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हमें ‘केवल अल्पसंख्यक’ पर आपत्ति है. क्या बाकी मतदाता आपके नहीं हैं? क्या आप उन्हें हल्के में ले रहे हैं? यह तो बस एक छोटा सा सवाल है.”
कांग्रेस की गारंटियों को अमित शाह ने चाइनीज गारंटी क्यों कहा?
इस बारे में उन्होंने कहा, “मैंने इसे उनके टिकाऊपन के आधार पर ‘चीनी गारंटी’ कहा. मैं हाल ही में तेलंगाना में था. वहां की महिलाएं अभी भी अपने 12,000 रुपये का इंतजार कर रही हैं. वहां के किसान 2 लाख रुपये के कर्ज की माफी का इंतजार कर रहे हैं. युवा लड़कियां इंतजार कर रही हैं उनकी स्कूटी के लिए. यह राहुल गांधी ने वादा किया था, यह उनकी गारंटी थी. राहुल गांधी की तलाश करें. इसलिए मैं कहता हूं कि उन गारंटी का कोई मतलब नहीं है, वे चुनाव के दौरान ऐसा कहते हैं और फिर इसके बारे में भूल जाते हैं.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: क्या रायबरेली में राहुल गांधी को हरा पाएंगे दिनेश प्रताप? जानें अमित शाह का जवाब