News

Lok Sabha Elections 2024 PM Narendra modi target Mamata Banerjee Rahul Gandhi on maoist infiltrator


Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होने टीएमसी पर अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए हिंदुओं की आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि घुसपैठिए पश्चिम बंगाल के लिए “खतरनाक” हैं. क्योंकि वे प्रदेश की जनता को “परेशान” कर रहे हैं.

मेदिनीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बंगाल में, टीएमसी आतंकवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और भाई-भतीजावाद का पर्याय है.” पीएम ने कहा अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए टीएमसी आस्थावान हिंदुओं का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम के हाल ही में दिए गए अपमानजनक बयान से पूरा देश गुस्से में है.

TMC घुसपैठियों को गले लगाती

वहीं, बंगाल में ‘घुसपैठ के मुद्दे’ पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”टीएमसी के तुष्टीकरण और घुसपैठ ने बंगाल की जनसांख्यिकी को बिगाड़ दिया है.” उन्होंने कहा कि टीएमसी दूसरे राज्यों के लोगों को ‘बाहरी’ कहती है. जबिक, घुसपैठियों को गले लगाती है.

मैं आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांगने आया हूं- PM मोदी

वहीं, बिष्णुपुर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है. न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है.” पीएम ने कहा कि मुझे बांकुरा के जंगलों में बसी मां, बेटे और बेटियों के लिए काम करना है. मुझे गरीब, दलित और आदिवासियों के बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है. इसलिए मैं आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांगने आया हूं.

गरीब, मजदूर, SC-ST को हमेशा सिर्फ नारे दिए

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि चाहे TMC हो, लेफ्ट हो या कांग्रेस हो यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं. इसलिए इन्होंने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि इन्होंने गरीब, मजदूर, एससी और एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं, लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया, पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है.

कांग्रेस नए तरीके से वसूल रही पैसा- पीएम मोदी

इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने राहुल गांधी पर “माओवादी भाषा” का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके कारण निवेशक भारत में निवेश पर पुनर्विचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के ‘शहजादा’ द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा किसी भी उद्योगपति को कांग्रेस शासित राज्यों में निवेश करने से पहले 50 बार सोचने पर मजबूर कर देगी.

पीएम ने कहा कि शहजादे माओवादियों वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और नए तरीकों से पैसा वसूल रहे हैं.

रायबरेली से कोई समर्पित कार्यकर्ता नहीं मिला

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी मां (सोनिया गांधी) ने कहा कि वह अपने बेटे को रायबरेली सौंप रही हैं. उन्हें एक भी पार्टी कार्यकर्ता उनके प्रति समर्पित नहीं मिला. पीएम ने कहा कि रायबरेली के मतदाता उनसे पूछते हैं कि जब लोग कोविड महामारी के दौरान परेशानी में थे तो वे कहां थे.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह के साथ सीक्रेट मीटिंग पर राजा भैया ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *