News

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi talks Suresh Rana sit on CM Yogi Adityanath chair in Uttar Pradesh Pilibhit rally


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुट गई है. पीएम मोदी और सीएम योगी सहित पार्टी के सभी स्टार प्रचारक हर उम्मीदवार के लिए अलग-अलग सीटों पर प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार (9 अप्रैल) को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर रैली करने पहुंचे. उनकी रैली में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित उत्तर प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल हुए. इस रैली में जब सीएम योगी मंच बोलने के लिए गए तो पीएम मोदी ने एक शख्स को बुलाकर उनकी कुर्सी पर बैठा दिया. इसके बाद काफी देर तक उनके साथ बात करते रहे.

यह शख्स कोई और नहीं बीजेपी नेता सुरेश राणा थे. पीएम मोदी ने उनसे कुछ पूछा और राणा काफी देर तक उन्हें कुछ बताते रहे. इसके बाद वह जाकर अपनी सीट पर बैठ गए. उनके जाने के बाद पीएम मोदी ने पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद, संतोष गंगवार और भूपेंद्र चौधरी से भी बात की.

कौन हैं सुरेश राणा?

सुरेश राणा मुजफ्फर नगर की थाना भवन विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. पश्चिमी यूपी में उनका अच्छा प्रभाव है. गुजरात और मध्य प्रदेश में भी वह पार्टी के लिए प्रचार की कमान संभाल चुके हैं. दोनों राज्यों में वह अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभारी रह चुके हैं. पीएम मोदी का उन्हें बुलाना और चर्चा करना पश्चिमी यूपी के लिए पीएम मोदी के संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

बगावत रोकने की भी कोशिश

पीएम मोदी ने बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन के लिए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी ने 370 सीट हासिल करने के लिए यूपी की कई सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. पीलीभीत में भी वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद को टिकट दिया गया है. वहीं, बरेली में संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया गया है. 8 बार के सांसद संतोष गंगवार के साथ पीएम मोदी की बातचीत को बगावत रोकने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: राजीव चंद्रशेखर के हलफनामे में सिर्फ 36 करोड़! कांग्रेस ने काटा बवाल, चुनाव आयोग ने दिया जांच का आदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *