News

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Says Opposition Leaders took Modi name for scare Muslims now Add Yogi


Narendra Modi On Muslims: सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 2024 अपने आखिरी दौर से गुजर रहा है. 4 जून को इसके नतीजे सभा के सामने होंगे. बाकी बचे दो चरणों में छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है, जिसका चुनाव प्रचार आज थम चुका है. इस चुनाव में भी हिंदू-मुसलमान का नैरेटिव जमकर चला. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को लेकर और देश में सेक्युलरिज्म को लेकर अपनी बात रखी.

इंडिया टीवी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “कांग्रेस के लोग हिंदू मुस्लिम किए बिना अपने वोट वैंक को जगा नहीं सकते क्योंकि इतने सालों में उन्होंने मुसलमानों के लिए काम तो किया नहीं. पिछले 60 सालों में मुसलमानों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए कोई काम किया होता तो कुछ कह पाते लेकिन अब वो सिर्फ मोदी के नाम पर उनको डरा रहे हैं कि ये आएगा तो मार देगा, काट देगा. अब उसमें मोदी के बाद योगी जोड़ दिया.”

‘मुस्लिम भी अपना दृष्टिकोण बदल रहे हैं’

उन्होंने आगे कहा, “अब मुस्लिम समाज में भी इन सभी चीजों को लेकर दृष्टिकोण बदल रहा है. मैं मुल्ला मौलवियों की बात नहीं कर रहा. इस तरह के लोग तो हिंदुओं में भी होते हैं. ये जो भड़काने वाली बातें कर रहे हैं, उससे तो वो प्रभावित नहीं हो रहे हैं.”

मुस्लिम आरक्षण पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने कहा, “मैं ये कह रहा हूं कि धर्म के आधार पर आरक्षण क्यों देने की बात हो रही है. आप डॉ. मनमोहन सिंह का बयान देख लो या फिर राहुल गांधी का बयान देख लो. मेनिफेस्टो में ये कह रहे हैं कि अब ठेके धर्म के आधार पर देंगे. हमारा तो सीधा सिद्धांत है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. ये लोग लोकतंत्र को नहीं मानने वाले लोग हैं.”   

400 पार नारे पर क्या बोले पीएम मोदी?

नरेंद्र मोदी ने कहा, “400 पार सिर्फ बीजेपी का गढ़ा हुआ नारा नहीं बल्कि जनता के दिलों की आवाज है. हम सदन में लगभग 400 से थे. अगर आपके परिवार का बच्चा 90 मार्क लेकर आया तो आप अगली बार उसको 95 लाने के लिए बोलते हैं कि नहीं. तो इस बार हमने भी 400 पार नारा दे दिया. कुछ तो बड़ा टारगेट रखें. फिर धारा 370 हटी तो लोगों को लग रहा था कि अकेले बीजेपी को 370 मिलनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: सुबह हनुमान मंदिर गए तो शाम को इफ्तार देना होगा… जानें प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *