News

Lok Sabha Elections 2024 phase 4 voting PM Modi Amit Shah appeal to public for record voting


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 10 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अपना कर्तव्य निभाने और भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. पीएम ने मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने का भी आग्रह किया है. 

पीएम मोदी ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मुझे विश्वास है कि इन सभी सीटों पर लोग भारी संख्या में मतदान करेंगे, जिसमें युवा और महिला वोटर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आइए, अपने कर्तव्य को निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें!’

 

अमित शाह ने भी लोगों से मतदान करने की अपील 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी लोगों से मतदान करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में, मैं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचें और एक ऐसी सरकार बनाएं जिसका लक्ष्य विरासत का सम्मान हो, जिसका शीर्ष हो प्राथमिकता गरीबों का कल्याण है, जिसका संकल्प नक्सलवाद को खत्म करना है और जिसका मिशन विकसित भारत है, आपका हर वोट एक स्थिर, मजबूत और निर्णायक सरकार के लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में काम करेगा.’

 

 बता दें कि आज 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा की जनता से भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:Priyanka Gandhi on PM Modi: PM मोदी बोले- क्या कांग्रेस ने अडानी-अंबानी से टेंपो भरकर माल लिया, प्रियंका गांधी ने दिया ये जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *