News

Lok Sabha Elections 2024 Opposition Unity Sanjay Raut Says Nitish Kumar Is Not Going Anywhere |


Opposition Unity: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने रविवार (23 जुलाई) को उन अफवाहों को खारिज कर दिया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाराज हैं. दरअसल, 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी अनुपस्थिति के बाद उनके नाराज होने को लेकर खबरें आई थी.

राउत ने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं. यह बीजेपी है जो इस सब के बारे में अफवाह फैला रही है.” उन्होंने कहा नीतीश बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसलिए मौजूद नहीं थे क्योंकि वह समय पर राजगीर लौटना चाहते थे.

नीतीश कुमार के प्रेस कांफ्रेंस में शामिल न होने को लेकर बीजेपी ने विपक्षी एकता पर निशाना साधा था. पार्टी ने कहा था कि जेडीयू सुप्रीमो नाराज हैं और राजगीर सिर्फ एक बहाना है. 

गठबंधन के नाम को लेकर जताई आपत्ति 

यहां तक कि यह भी खबर सामने आई थी कि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों के गठबंधन के INDIA नाम पर आपत्ति जताई थी, जबकि इससे पहले जेडीयू के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और बेंगलुरु में सर्वसम्मति से गठबंधन के लिए ‘इंडिया’ नाम तय किया गया. 

दरअसल, 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक हुई थी. इसी बैठक के बाद बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के इस गठबंधन को INDIA नाम दिया गया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी थी. विपक्षी दलों की यह दूसरी बैठक थी और तीसरी बैठक मुंबई में होगी. 

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: NDA का हिस्सा बनने के बाद चिराग 2024 चुनाव की रणनीति पर कही बड़ी बात, चाचा पारस को दी नसीहत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *