News

Lok Sabha Elections 2024 Omar Abdullah Indicate Distance From Alliance Against BJP


Omar Abdullah Remarks: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विपक्षी दलों से दूरी बनाने का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन से वह दूरी बनाकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि विपक्षी दलों में से ज्यादातर दल अनुच्छेद 370 मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए थे. 

उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंके जाने से पहले चुनाव पूर्व गठजोड़ की बातचीत जल्दबाजी होगी. अब्दुल्ला ने सीमावर्ती राजौरी जिले में पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, “हम जम्मू-कश्मीर के बाहर क्या योगदान कर सकते हैं? हमारे यहां कुल पांच लोकसभा सीटें हैं और इन पांच सीटों से कौन सा तूफान आ सकता है? हमें इन सीटों पर बीजेपी का मुकाबला करना है.” 

विपक्षी दलों से गठबंधन पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला 

महागठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा, “ऐसे गठबंधन से पार्टी और जम्मू-कश्मीर के लिए कोई फायदा नहीं दिखता है. मैं बार-बार कह रहा हूं कि जब उन्हें हमारी जरूरत होती है, वे हमारा दरवाजा खटखटाते हैं. जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुसीबत में हैं तब उन्हें हमारे समर्थन की जरूरत है लेकिन 2019 में जब हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ तब ये नेता कहां थे.” वह केंद्र सरकार की तरफ से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मुद्दे पर बात कर रहे थे. 

उमर अब्दुल्ला ने साथ देने वाले दलों का किया जिक्र

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जो आज संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चिल्ला रहे हैं, वे तब कहां थे जब हमने लोकतंत्र की हत्या का सामना किया. उन्होंने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई और उन्होंने संसद में इस कदम का समर्थन किया. बस चार दल (द्रमुक, ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और दो वामदल) हैं जो हमेशा जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ खड़े रहे. इन चार दलों को छोड़कर अन्य दलों में कोई ऐसा दिखाइए जिसने दिल से हमारा साथ दिया हो.”

ये भी पढ़ें: 2024 में कौन बनेगा पीएम? राकेश टिकैत ने क्यों कहा- मोदी ही बनेंगे प्रधानमंत्री, वजह है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *