Lok Sabha Elections 2024 NDA India Alliance Close Contest on these seats of see less vote margin in 2019
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात में से पांच चरणों का मतदान हो चुका है. बीजेपी और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रहें हैं तो वहीं विपक्षी इंडिया गंठबंधन भी जीत का दावा ठोक रहा है. वहीं अभी भी दो चरणों के तहत 114 सीटों पर मतदान होना बाकी है. इनमें से कई सीटें ऐसी भी हैं, जिनमें पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जीत-हार का अंतर काफी कम रहा था और मुकाबला आखिरी वोट की गिनती तक गया था. पिछले चुनावों यानी साल 2019 में 30 ऐसी लोकसभा सीटें थी, जहां पर हार-जीत के बीच में 10 हजार वोटों का अंतर रहा था.
इन सीटों पर 10 हजार से कम था मार्जिन
जिन 30 सीटों की हम बात कर रहे हैं उनमें जम्मू और कश्मीर की अनंतनाग सीट, अंडमान और निकोबार, आरामबाग, औरंगाबाद, भोंगिर, बर्दवान-दुर्गापुर, चामराजनगर, चिदंबरम सीट शामिल है. वहीं दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, गुंटूर, जहानाबाद, कांकेर, खूंटी, कोरापुट (एसटी), लक्षद्वीप, मछलीशहर, मालदा दक्षिण, मेरठ और मिजोरम में भी जीत और हार का अंतर 10 हजार वोटो से कम था. मुजफ्फरनगर, रोहतक, संबलपुर, श्रावस्ती, गोवा दक्षिण, श्रीकाकुलम, वेल्लोर, विजयवाड़ा के साथ ही विशाखापट्टनम और जहीराबाद सीट पर भी ऐसे ही परिणाम देखने को मिले थे.
क्लोज कॉन्टेस्ट में किसके पास कितनी सीट
क्लोज कॉन्टेस्ट की बात करें तो एनडीए गठबंधन यहां भारी पड़ा था. इन 30 सीटोंं में से 15 तो एनडीए की झोली में गई थी. बीजेपी के पास 10, टीडीपी 3, जेडीयू और एनसीपी की क्लोज कॉन्टेस्ट में एक-एक सीटों पर जीत हुई थी. यहांं इंडिया गठबंधन को 10 सीटें मिली थीं, जिसमें कांग्रेस को 5, DMK – 1, VCK- 1, TMC को 1 सीट मिली थी. यहां अन्य में से AIMIM, BSP, BRS को 1-1 सीटें मिली थी.
इन सीटों पर पांच हजार वोटों का रहा अंतर
पिछले यानी की 2019 के चुनाव में 14 ऐसी सीटें थी जिनमें 5 हजार से भी कम वोटों का अंतर था. इनमें NDA -8 और इंडिया गठबंधन को 4 सीटो मिली. BJP-5, TDP, JDU और NCP के खाते में 1-1 सीटें आई थी, जितने उम्मीदवार 5 हजार से भी कम वोटों से जीतकर सांसद बने थे. वहींं इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की बात करें तो कांग्रेस-2, VCK-1, TMC-1 सीट पर जीती थी. AIMIM को भी यहां पर पांच हजार से कम के अंतर पर 1 सीट मिली थी. उससे भी बड़ी बात ये है कि उत्तर प्रदेश के मछलीशहर और लक्षद्वीप सीट पर मात्र 1 हजार वोटों से भी कम का अंतर रहा था