Lok Sabha Elections 2024 Mayawati promise to give High Court bench to Meerut | Lok Sabha Elections 2024: पश्चिमी यूपी के बाद अब मायावती का एक और वादा, कहा
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के घमासान में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी मैदान में कूद गई हैं. मंगलवार को बसपा सुप्रीमो ने मेरठ और अलीगढ़ में चुनावी सभाएँ की, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर जमकर हमला किया है. वहीं पश्चिमी यूपी को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि अगर बसपा केंद्र में आई तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाया जाएगा. यही नहीं उन्होंने कहा कि मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच भी बनेगी.
बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए मेरठ पहुंची थीं, जहां उन्होंने मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच बनाने का बड़ा वादा किया. मायावती ने कहा कि जब यूपी में बसपा सरकार थी तब उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री रहते पश्चमी यूपी को अलग राज्य बनाने का प्रस्ताव भेजा था. लेकिन, केंद्र सरकार ने उसे मंजूर नहीं किया है.
मेरठ में हाईकोर्ट की बेंच का वादा
मायावती ने कहा कि इसी तरह उनकी सरकार पश्चिमी यूपी में भी हाईकोर्ट की एक बेंच बनाने के पक्ष में है. अगर उनकी सरकार बनी तो वो इन दोनों अहम मुद्दों पर काम करेगी और उन्हें पूरा किया जाएगा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी सरकार घोषणा पत्र जारी नहीं करती बल्कि उसे धरातल पर उतारती है.
बसपा नेता ने इस दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो विपक्ष की जुमलेबाजी के चक्कर में न आएँ. भाजपा की गारंटी काम नहीं आने वाली है. पहले कांग्रेस ने केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिकरण कर ग़लत इस्तेमाल किया और अब भाजपा भी ऐसा ही कर रही है, उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है इसलिए भाजपा अब सत्ता में आने वाली नहीं है.
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि सपा ने आरक्षण का विरोध किया, ये पदोन्नति में आरक्षण के विरोधी रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यकों की हालत ख़राब है. इस दौरान उन्होंने धर्म के नाम पर हो रही राजनीति पर भी हमला किया.