Lok Sabha Elections 2024 In India Tussle Between BJP-AAP Increased, Sushil Gupta Wrote A Letter To The CM Manohar Lal
Haryana News: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता (Sushil Gupta) ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. गुप्ता ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal) को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से प्रदेश में अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर लगाम लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं. ऐसा कोई जिला नहीं जहां व्यापारियों के पास रंगदारी के लिए फोन ना आ रहे हों. उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूती से लागू करने की मांग की.
‘डर के साए में जी रहे है व्यापारी’
हरियाणा आप के मुखिया डॉ. सुशील गुप्ता का कहना है कि व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए विदेशों के नंबर से भी कॉल किए जाते है. व्यापारी डर के साए में जीने को मजबूर है. पुलिस पर आरोप लगाते हुए गुप्ता ने कहा कि शिकायत करने के बाद भी कोई हल नहीं निकलता है. व्यापारियों के परिवारों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. इससे ना केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि सरकार को टैक्स के रूप में मिलने वाली आय का भी नुकसान हो रहा है. धमकियों से परेशान व्यापारी दूसरे प्रदेशों का रूख करने लगे है.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
डॉ. सुशील गुप्ता ने पत्र के माध्यम से कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. व्यापारी ही नहीं प्रतिनिधियों को भी मारने की धमकी मिलने लगी है. प्रदेश में लगातार बढ़ते क्राइम की वजह से प्रदेश में इन्वेस्टमेंट भी घटने लगा है. बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: सुनील जाखड़ के भतीजे को कांग्रेस ने पार्टी से निकाला, विधायक बोले- ‘जो किया खुलेआम किया, माफी…’