Lok Sabha Elections 2024 In India Third Front Be Formed Before The Lok Sabha Elections First Reaction From BJP On Asaduddin Owaisi Claim
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देश में राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और दलों को साथ लाने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस और अन्य दलों के साथ I.N.D.I.A. अलायंस बन चुका है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीसरे मोर्चे की संभावना जताई है.
ओवैसी ने कहा I.N.D.I.A अलायंस में मुझे आमंत्रित न किये जाने की परवाह नहीं है. बसपा प्रमुख मायावती, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और पूर्वोत्तर तथा महाराष्ट्र के कई दल भी इस गठबंधन के सदस्य नहीं हैं…हमने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से आगे बढ़ने और तीसरा मोर्चा बनाने और इसमें कई दलों को शामिल करने के लिए कहा है. एक राजनीतिक वैक्यूम है जो केसीआर के नेतृत्व करने से भर जाएगा. I.N.D.I.A.गठबंधन इस रिक्तता को भरने में सक्षम नहीं है.’
एबीपी न्यूज से बात करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन को एलिट क्लब करार देते हुए कहा कि बीएसपी, बीआरएस जैसे कई बड़े दल एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं हैं. मैंने केसीआर से तीसरे मोर्चे की पहल करने को कहा है. अगले लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की गुंजाइश है.
बीजेपी ने तीसरे मोर्चे पर क्या कहा?
अब इस मुद्दे पर बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तीसरे एलाएंस की बात करना ख्याली पुलाव पकाने जैसा है. बीजेपी नेता ने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से घबराए हुए विपक्षी दल हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं कि कैसे वे चुनाव लड़ें. कौन सा समीकरण बनाएं, कौन सा गठबंधन बनाएं.
उन्होंने कहा- एक गठबंधन INDI गठबंधन के नाम से बना, लेकिन ये गठबंधन अपनी रैली तय करता है और जनता का रुझान देखते हुए रैली रद्द कर देता है. वहीं ओवैसी द्वारा तीसरे मोर्चे की बात कहने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, कांग्रेस की हैदराबाद रैली के एलान के बाद अमित शाह हैदराबाद आ गए. बीआरएस और एमआईएम भी रैली कर रहे हैं. साफ है कि तीनों मिले हुए हैं.