Fashion

Lok Sabha Elections 2024 In India Rajeev Bindal Taunt Congress Over 11th Hidden Guarantee Diesel Price Hike ANN


Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में डीजल पर तीन रुपए प्रति लीटर वैट बढ़ाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बाद हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को आड़े हाथों लिया. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश में त्रासदी का दौर है और इस बीच सरकार ने जनता पर बोझ डाल दिया है. बिंदल ने कहा कि सरकार ने जनता को राहत की जगह आफत दे दी. डीजल अब हर पहलू को प्रभावित करेगा और इसका सीधा असर हिमाचल प्रदेश की जनता पर पड़ेगा.

कांग्रेस की 11वीं ‘हिडन गारंटी’

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान महंगाई का खूब शोर मचाया. पहली कैबिनेट में पूरी करने की बात कही, लेकिन अब कांग्रेस ने अपनी 11वीं ‘हिडन गारंटी’ (Hidden Gurantee) पूरी कर दी. यह 11वीं गारंटी- डीजल पर बढ़ाने की है. 7 जनवरी को भी सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने तीन रुपए वैट बढ़ाया और अब फिर तीन रुपए की बढ़ोतरी कर आम जनता पर बोझ डाल दिया. डॉ. बिंदल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छोड़कर गए, उस वक्त डीजल पर 4.40 रुपए वैट था. इसके बाद यह 7.40 रुपए हो गया और अब यह 10.40 पर जा पहुंचा है. सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार ने एक हजार से ज्यादा संस्थान भी बंद कर दिए. दफ्तर में अधिकारी काम कर रहे थे, उन पर ताला जड़ दिया गया.

बिंदल का शायराना अंदाज

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शायराना अंदाज में कहा- ‘ बहुत शोर सुनते थे पहलू में जिनका, नया दौर आएगा’. नया दौर तो आया, लेकिन अपने साथ आफत लेकर आया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार कह रहे हैं कि भाजपा ने चुनाव के मद्देनजर डीजल पर सात रुपए वैट घटाया था. अब जनता के दु:ख को देखते हुए कांग्रेस सरकार को भी डीजल पर वैट हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता को सरकार को जनता के जख्मों पर मरहम लगाना चाहिए, न कि नमक छिड़कना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री अलग-अलग बात करते हैं. एक मंत्री कहता है कि प्रदेश में खनन की वजह से आपदाएं और दूसरा कहता है कि बयान बचकाना है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इसकी पूरी जांच करनी चाहिए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *