lok sabha elections 2024 imd introduces specialised heatwave forecasts for elections
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहली बार 18वें लोकसभा चुनावों के लिए हीटवेव का अनुमान जताया है. आईएमडी ने खासतौर पर एयर पोर्ट, समुद्री बंदरगाह, नेशनल हाईवे समेत रेलवे के लिए अनुमान जताया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गर्मी में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों के बीच और चुनाव-ड्यूटी सुरक्षा और अन्य कर्मियों को लगातार लंबी दूरी की यात्राएं करने की जरूरतों के कारण रेलवे की मांग तेजी से बढ़ने वाली है. आईएमडी ने 1 अप्रैल को अप्रैल-जून के महीने में ज्यादा गर्मी और लंबे समय तक लू चलने की चेतावनी दी थी. हालांकि, देश के ज्यादातर हिस्सों में हर 10-22 दिनों तक लू चलती है.
IMD ने लू को लेकर दी चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा , महाराष्ट्र , बिहार, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू चली है. साथ ही देश के कई हिस्सों में मई के मध्य में तापमान अपने चरम पर होता है. मौसम विभाग का ये फैसला पीएम मोदी की गर्मी के मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए ली गई एक बैठक के बाद आया है. इस बैठक में आईएमडी और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अधिकारी भी शामिल हुए थे.
चौथे और पांचवें चरण के दौरान चरम पर रहेगी गर्मी
बता दें कि, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून से शुरू होने वाले सभी 6 चरणों के लिए मतदान होने बाकी है. भारत में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए इंटरैक्टिव मानचित्र में, पूर्वानुमान अधिकतम और न्यूनतम तापमान का स्तर और हीटवेव की स्थितियों के बारे में अधिक जानकारी देता है, जिसमें पांच दिन तक का समय लगता है.
आईएमडी ने कहा कि मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में चौथे और पांचवे चरण के मतदान के दौरान गर्मी चरम पर होने की उम्मीद जताई जा रही है. इनमें से खासतौर पर ओडिशा, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना में , जो लू की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में आते हैं.
IMD कैसे करता है लू की घोषणा
आईएमडी लू की घोषणा तब करता है जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ जाता है या 45 डिग्री सेल्सियस और 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है. आम तौर पर, लू 2 से 7 दिनों के बीच चलती है, लेकिन 2024 एक असामान्य साल है, बाकी बचे हुए गर्मी के सीजन के दौरान लू के लंबे दिन रहने की संभावना जताई जा रही है.
जबकि, आईएमडी के एक अधिकारी का कहना है कि इस बार गर्मी की लहर से ज्यादा गर्मी का तनाव अधिक है, जो लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. अधिकारी ने कहा, इस गर्मी के सीजन में दक्षिणी भारत सीजन की शुरुआत से ही अभूतपूर्व गर्मी का अनुभव कर रहा था. जहां पर रातें गर्म होती हैं और दिन का तापमान रिकॉर्ड तोड़ने के करीब होता है.
हालांकि, अब तक आईएमडी ने लू की घोषणा नहीं की गई थी. ऐसे में उत्तर कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के बड़े क्षेत्रों में अब तक दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Banned: खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने कड़वे अनुभवों को किताब में पिरोया, बोले- सोशल मीडिया ट्रायल तोड़ देता है