News

Lok Sabha Elections 2024 Fact Check Pakistani Flag waved with Congress flags in Karnataka Election Rally Know viral VIDEO truth


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस क्लिप को लेकर दो तरह के दावे किए गए. पहले दावे के तहत कई यूजर्स ने कहा कि यह कांग्रेस की चुनावी रैली के दौरान का नजारा था, जिसमें पाकिस्तानी झंडे को लहराया गया. दूसरे दावे के अंतर्गत कई लोग यह कहते दिखे कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को दक्षिण भारत के कर्नाटक स्थित तुमकुर में लहराया गया था. 

न्यूज वेबसाइट ‘दि क्विंट’ के पास इस वीडियो को लेकर क्वेरी पहुंची तो उसके फैक्ट चेकिंग इनिशिएटिव (पहल) ‘WebQoof’ के तहत इसकी पड़ताल की गई. गूगल लेंस पर रिवर्स इमेज सर्च ऑप्शन की मदद से दि क्विंट की टीम को पता चला कि इस वीडियो को एक्स पर Sushil Kedia नाम के यूजर (@sushilkedia) ने 11 मई, 2018 को शेयर किया था. कैप्शन में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग करते हुए लिखा गया था- तुमकुर में कांग्रेस की रैली में चांद-सितारे वाला हरे रंग का झंडा नजर आया है. कृपया इसका संज्ञान लें. अगर यह पाकिस्तानी झंडा है तब राहुल गांधी को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए. अगर यह इस्लाम से जुड़ा झंडा है तब हमें चुनाव आयुक्त से कार्रवाई करने का अनुरोध करना चाहिए.

वायरल क्लिप में जिस हरे रंग के झंडे को पाकिस्तान का बताया गया, वह असल में पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रीय ध्वज से अलग था. टीम WebQoof ने पाया कि वायरल क्लिप में दिखा झंडा इंडियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) से कुछ-कुछ मिलता-जुलता था.

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी रैली के बीच कांग्रेस के झंडों के साथ लहराया गया पाकिस्तानी ध्वज? जानिए वायरल VIDEO का सच

बाद में तुमकुर के एसपी ने पोस्ट के जरिए साफ किया कि पाकिस्तान का झंडा लहराने से जुड़ा वायरल दावा गलत है. वेबक्वूफ की टीम अपने स्तर पर यह तो नहीं पता लगा पाई कि यह वीडियो किस जगह और किस संदर्भ से जुड़ा था. हालांकि, यह तो साफ हो गया कि यह वायरल वीडियो इस आम चुनाव की किसी रैली, जनसभा या जुलूस से जुड़ा नहीं था.  

Disclaimer: This story was originally published by WebQoof and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *