News

Lok Sabha Elections 2024 Delhi CM Arvind Kejriwal Attack BJP Amit Shah after raising PM Narendra modi retirement question


Lok Sabha Election 2024 Latest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर आते ही चुनावी मैदान में कूद गए हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमले भी शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में शनिवार (11 मई 2024) को अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के 75 साल के होने और रिटायरमेंट का सवाल उठाकर अमित शाह पर कई सवाल उठाए.

केजरीवाल के इन सवालों के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उतरना पड़ा. अब दोनों के बीच ही जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली के सीएम ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और फिर उन्हें पार्टी के बनाए नियम के तहत रिटायर होना होगा. इसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे.

अमित शाह ने दिया केजरीवाल को ये जवाब

तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम बनने के सवालों पर अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को पीएम मोदी के 75 साल के होने से खुश होने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं कि आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की जरूरत नहीं है. बीजेपी के संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.”

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लेकर कहा था ये

केजरीवाल ने 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और वह रिटायर हो जाएंगे. इसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे.

आडवाणी का जिक्र कर बीजेपी पर भी किया हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग I.N.D.I.A ब्लॉक से उनके नेता का चेहरा पूछते हैं. मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने नियम बनाया था कि बीजेपी में 75 साल के नेताओं को रिटायर कर दिया जाएगा. इसी आधार पर उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और कई अन्य नेताओं को रिटायर कर दिया. इस नियम के हिसाब से वह अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. क्या शाह मोदीजी की गारंटी पूरी करेंगे?”

इससे पहले लगाया था जेल में मारने का आरोप

अमित शाह और अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग का यह पहला मामला नहीं है. समय-समय पर दोनों एक-दूसरे पर हमला करते रहते हैं. इसी महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेल में अरविंद केजरीवाल को मरवाना चाहते हैं. इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है और इसके मुखिया खुद अरविंद केजरीवाल हैं तो क्या वह अपनी हत्या की साजिश खुद ही रच रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Haryana News: ‘जमानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है, मुख्यमंत्री अभी…’, अनिल विज का दिल्ली के CM पर तंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *