News

Lok Sabha Elections 2024: Congress Targets BJPs Guarantee – प्रधानमंत्री ने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेरा, 2024 में उनका जाना तय: कांग्रेस


प्रधानमंत्री ने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेरा, 2024 में उनका जाना तय: कांग्रेस

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान को लेकर बुधवार को उन पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, 2019 से लोगों के साथ विश्वासघात किया और अब 2024 में उनका सत्ता से बाहर होना तय है.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को असम में एक चुनावी जनसभा में कहा कि वह 2014 में लोगों के बीच आशा, 2019 में विश्वास और 2024 में गारंटी लेकर आए. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी का दावा है कि वह 2014 में आशा के साथ, 2019 में विश्वास के साथ और 2024 में अपनी गारंटी के साथ लोगों के पास आए. हकीकत में, उन्होंने 2014 की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, 2019 से लोगों के साथ विश्वासघात किया है और अब 2024 में उनका सत्ता से बाहर होना तय है.”

उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के चुनावी अभियान से पूर्वोत्तर से जुड़े प्रमुख मुद्दे गायब हैं. रमेश ने कहा, ‘‘मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के लोगों को हर मोर्चे पर निराश किया है. मणिपुर में हिंसा, पूर्वोत्तर के लिए आवंटित धन का लगातार कम उपयोग, जंगल संबंधी खतरा, अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ, नगा शांति वार्ता का सुस्त पड़ना, कई ऐसे मुद्दे हैं जो उनके अभियान से गायब हैं.”

 

ये भी पढ़ें:- 
गुलाम नबी आजाद नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *