Lok Sabha Elections 2024 Congress President Mallikarjun Kharge letter BJP NDA PM Narendra Modi Congress Manifesto Nyay Patra Know details
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले मचे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. गुरुवार (25 अप्रैल, 2024) को लिखे गए इस लेटर के जरिए उन्होंने कहा- कांग्रेस के चुनावी घोषणा-पत्र ‘न्याय-पत्र’ की वास्तविकता समझाने के लिए आपसे मिलकर खुशी होगी, ताकि आप कोई गलत बयानबाजी न करें.
संसद के उच्च सदन में विपक्ष के नेता की ओर से लिखे गए इस खत में कहा गया- आज आप गरीब और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के मंगलसूत्र की बात करते हैं. क्या आपकी सरकार मणिपुर में महिलाओं और दलित लड़कियों के साथ हुए अत्याचार के साथ बलात्कारियों को माला पहनाए जाने के लिए जिम्मेदार नहीं है? आपकी सरकार के कार्यकाल में जब किसान आत्महत्या कर रहे थे, तब आप उनकी पत्नियों और बच्चों की कैसे सुरक्षा कर रहे थे? कृपया न्याय पत्र के बारे में पढ़िए, जो कि हमारे सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा.