lok sabha elections 2024 chhagan bhujbal withdrawn his candidature from nashik
Maharashtra News: अजित पवार की एनसीपी के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने नासिक (Nashik) सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. दरअसल, इस सीट पर एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना में विवाद चल रहा था. दोनों ही इस सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में महायुति को अब नए प्रत्याशी की तलाश है.
हालांकि भुजबल ने यह साफ कर दिया है कि महायुति से जिसे भी प्रत्याशी बनाया जाएगा वह उसे समर्थन देंगे. उन्होंने साथ ही अपील की है कि महायुति को जल्द ही प्रत्याशी उतार देना चाहिए क्योंकि देरी से गठबंधन की संभावनाओं पर असर पड़ेगा. नासिक शीट पर शिवसेना के हेमंत गोडसे सांसद हैं. वह इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी को लेकर जोर लगा रहे हैं. सीट बंटवारे को लेकर कुछ तय नहीं हो पाने के कारण भुजबल ने अपनी दावेदारी से हटने का एलान कर दिया है.
हेमंत गोडसे ने फैसले का किया स्वागत
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक, भुजबल की घोषणा के बाद सांसद हेमंत गोडसे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”अभी तक महागठबंधन का उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. मैं नासिक लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद हूं. पिछले दस साल में मैंने इस क्षेत्र में कई काम किए हैं. भुजबल ने सही समय पर सही फैसला लिया है क्योंकि समय कम है.”
गोडसे ने आगे कहा कि नासिक लोकसभा क्षेत्र की सीट को लेकर आज या कल में घोषणा हो जाएगी. यह सीट शिवसेना के पास ही रहेगी. हेमंत गोडसे ने विश्वास जताया है कि महागठबंधन के सभी साथी मिलकर काम करेंगे.
उम्मीदवारी से हटकर भुजबल ने कही यह बात
भुजबल ने कहा, ” महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार पिछले तीन सप्ताह से नासिक लोकसभा क्षेत्र में घूम रहे हैं. उनका अभियान भी आगे बढ़ चुका है. नासिक की सीट तय करने में जितना वक्त लगेगा, मुश्किलें उतनी ही बढ़ेंगी. जो भ्रम पैदा हुआ है उसे दूर करने के लिए मैंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. मैं इस चुनाव से हट गया हूं. मैंने पूरे राज्य में प्रचार शुरू कर दिया है.” छगन भुजबल ने ऐलान किया कि वह अब महायुति की ताकत बढ़ाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें– महाराष्ट्र में सियासी हलचल, राज ठाकरे से मिले शिंदे गुट के राहुल शेवाले, वजह बड़ी है, जानें