Lok Sabha Elections 2024 : BRS MP B B Patil Joins BJP – लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए तेलंगाना से BRS सांसद बी बी पाटिल
खास बातें
- जहीराबाद से बीआरएस सांसद बीबी पाटिल भाजपा में शामिल हो गए
- तेलंगाना में झूठ और सियासत का खेल चल रहा है : तरुण चुग
- रेवंत रेड्डी सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, जनता त्रस्त : चुग
नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से विपक्षी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. तेलंगाना (Telangana) के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र से भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samiti) के सांसद बीबी पाटिल शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण और राष्ट्रीय महासचिव व तेलंगाना के प्रभारी तरुण चुग की मौजूदगी में पाटिल ने भाजपा की सदस्यता ली. है. इस दौरान चुग ने बीआरएस और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला.