News

Lok Sabha Elections 2024 BJP strict message to leaders via cutting Anantkumar Hegde ticket from Karnataka


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की रविवार (24 मार्च, 2024) को आई पांचवीं सूची में भी अनंत कुमार हेगड़े का नाम नहीं था. बीजेपी ने ऐसा करते हुए न सिर्फ दक्षिण भारत के कर्नाटक से छह बार के सांसद का टिकट काटा बल्कि पार्टी नेताओं के बीच यह सख्त संदेश देने की कोशिश की कि बगैर सोचे-समझे गलतबयानी करने वालों के साथ दल इसी तरह से पेश आएगा. ऐसे नेता बीजेपी के लिए नहीं बल्कि निजी भविष्य (सियासी करियर के संदर्भ में) के लिए दिक्कतें पैदा कर रहे हैं.   

अनंद कुमार हेगड़े की जगह पर बीजेपी ने इस बार विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को मौका दिया है. वह छह बार के विधायक, कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, जबकि अनंत कुमार हेगड़े ने पिछले 28 साल में उत्तर कन्नड़ लोकसभा सीट से छह बार जीत हासिल की, जिसमें चार बार उन्हें लगातार विजय हासिल हुई थी.

अनंद कुमार हेगड़े के बयान पर छिड़ गया था सियासी संग्राम!

सबसे रोचक बात है कि इसी महीने की शुरुआत में अनंद कुमार हेगड़े के संविधान को लेकर दिए एक बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया था. उन्होंने तब दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने से जुड़ा बीजेपी का लक्ष्य संविधान बदलने की ओर है.

लिस्ट से पत्ता साफ कर BJP ने बयानवीरों को दिया यह पैगाम

आम चुनाव के लिए बीजेपी ने इस बार जिस तरह से प्रत्याशियों का चयन किया है, वह साफ तौर पर उस पैटर्न को दर्शाता है जिसमें विवादित, आपत्तिजनक, भड़काऊ और पार्टी के लिए मुश्किल खड़े करने वाले बयान देने वाले नेताओं को टिकट देने से कन्नी काट ली गई. अनंत हेगड़े से पहले बीजेपी पार्टी की फायरब्रांड नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर, दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का टिकट काटा था.  

लोकसभा चुनावः अब तक कितने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है बीजेपी?

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट में 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी ने इससे पहले चौथी लिस्ट में 15, तीसरी सूची में नौ, दूसरी लिस्ट में 72 और पहली लिस्ट में 195 नाम घोषित किए थे.

यह भी पढ़ें: अब भी कोई लगाए मोदी-मोदी के नारे तो मारने चाहिए थप्पड़- ऐसा क्यों बोले कर्नाटक के मंत्री



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *