Lok Sabha Elections 2024 BJP New Slogan one booth 10 youth contact people door to door ANN
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ मजबूत करने की रणनीति बनाई है. 2014 से मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे के बाद अब एक बूथ 10 यूथ का नारा भारतीय जनता पार्टी ने दिया है. इसी के तहत हर एक बूथ पर 10-10 यूथ को भारतीय जनता पार्टी जोड़ रही है.
लखनऊ लोकसभा की बात करें तो लखनऊ लोकसभा में मतदान प्रतिशत के साथ ही जीत का अंतर बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की महानगर यूनिट और चुनाव संचालन समिति ने बूथ पर लोगों को जोड़ने की कवायद तेज कर दी है. पार्टी के रणनीतिकारों ने “एक बूथ, दस यूथ ” अभियान के तहत हर बूथ पर 10 युवाओं को तैनात किया है. इस टीम में शामिल युवा घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने के साथ ही पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. लखनऊ लोकसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़े जीत के अंतर के लिए अलग-अलग बैठक कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सीट पर अपने मौजूदा सांसद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन में रविदास मेहरोत्रा को प्रत्याशी बनाया गया है. रविदास मेहरोत्रा इस वक्त मौजूदा समय में लखनऊ की मध्य विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं. राजनाथ सिंह ने इस सीट से 2014 में 2,72,749 वोटों के मार्जिन से जीत दर्ज की थी तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह ने 3,47,302 वोटों के मार्जिन से यह सीट जीती थी. भारतीय जनता पार्टी की लखनऊ की महानगर यूनिट की कोशिश है कि इस बार का यह आंकड़ा पिछली बार के आंकड़े से ज्यादा हो और बड़ी जीत के मार्जिन के साथ राजनाथ सिंह इस बार लखनऊ से लोकसभा जीतें.
BJP के फैसले पर गदगद हुए योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, शेयर की ये तस्वीर