Lok Sabha Elections 2024: BJP की दूसरी लिस्ट तैयार! 100 नामों पर हुआ विचार, कब सामने आएंगे उम्मीदवार?
<p><strong>BJP Candidates Second List for Lok Sabha Elections 2024:</strong> <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों की दूसरी सूची लगभग तैयार कर ली गई है. पार्टी की ओर से इसे जल्द ही जारी किया जा सकता है. हालांकि, यह लिस्ट कब आएगी? यह फिलहाल साफ नहीं है मगर कुछ राज्यों में गठजोड़ को लेकर चल रहे संवाद की वजह से सूची में कुछ देरी हो सकती है. बीजेपी कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट के लिए सोमवार (11 मार्च, 2024) को मंथन हुआ. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a>, केंद्रीय गृह मंत्री <a title="अमित शाह" href="https://www.abplive.com/topic/amit-shah" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> और पार्टी चीफ जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में 8 राज्यों की 100 से अधिक सीटों पर चर्चा की गई. ऐसा बताया गया कि इस दौरान मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, हिमाचल और चंडीगढ़ आदि की सीटों पर विचार-विमर्श किया गया.</p>
<p>बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में फिलहाल गठबंधन की तस्वीर पूरी तरफ से साफ न होने के चलते इन राज्यों में कैंडिडेट्स को टिकट दिए जाने में देरी हो सकती है. तमिलनाडु में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और जनसेना के साथ ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) से प्रस्तावित गठबंधन में अभी अंतिम रूप से सीटों का समझौता नहीं हुआ है. इन राज्यों की सीटों पर पूरी तरह चर्चा नहीं हुई. आंध्र प्रदेश में बीजेपी छह सीटों पर लड़ने की तैयारी में है, जबकि बीजेपी ने बिहार में 17 सीटों (सिटिंग) पर चर्चा की. यह भी बताया गया कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी कि जेडी(यू) और बाकी सहयोगियों से सीटों का समझौता हो जाने के बाद ही पार्टी अपने हिस्से के टिकटों का ऐलान करेगी. </p>
<p>सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान गुजरात की शेष सभी 11 सीटों पर चर्चा हुई, जिसमें 7 सीटों पर सहमति बन पाई. मध्य प्रदेश की बची सभी पांच सीटों पर चर्चा पूरी की गई, जिसमें चार सीटों पर सहमति बनी. महाराष्ट्र की 25, तेलंगाना की आठ और कर्नाटक की सभी 28 सीटों मंथन हुआ. हालांकि, कर्नाटक में तीन सीटें जनता दल (सेक्युलर) यानी जेडी(एस) को मिलने की बात सामने आ रही है. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर चर्चा पूरी हुई है.</p>
<p> </p>
Source link