Lok Sabha Elections 2024: Bihar BJP Core Group Meeting In Delhi Amit Shah And JP Nadda Are Coming To Bihar Ann
पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक तरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) देश की सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं और 23 जून को पटना में बैठक होने जा रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी पूरी तैयारी में लग गई है. दोनों के बीच शह और मात का खेल लगातार चल रहा है. विपक्षी एकता की बैठक के बाद जवाब देने के लिए दिल्ली से दो बड़े नेता बिहार आने की तैयारी में हैं.
बीजेपी विपक्षी एकता की बैठक के दूसरे दिन से ही दो बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. दिल्ली में बुधवार (14 जून) को बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक की गई. इसमें बिहार के दिग्गज नेता पहुंचे हुए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कई विषयों पर चर्चा हुई.
झंझारपुर और मुंगेर में कार्यक्रम
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मीडिया से कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा हुई है. हम लोग 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसमें सभी जिलों में हम लोग जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. 24 जून को झंझारपुर लोकसभा सीट में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम होगा. इसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित होंगे. दूसरा कार्यक्रम 29 जून को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. यह विशाल कार्यक्रम होगा.
दोनों सीटों पर है जेडीयू का कब्जा
बता दें कि दोनों बड़े नेताओं का कार्यक्रम जिन क्षेत्रों में होने वाला है वहां जेडीयू का कब्जा है. झंझारपुर से जेडीयू के सांसद रामप्रीत मंडल हैं तो मुंगेर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का लोकसभा क्षेत्र है. विपक्षी एकता की बैठक के ठीक दूसरे दिन जेपी नड्डा नीतीश कुमार की पार्टी के संसदीय क्षेत्र में जवाब देने पहुंच रहे हैं तो वहीं अमित शाह ललन सिंह को जवाब देने की तैयारी में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: CM नीतीश ने जताई समय से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका, अधिकारियों को दिया ये निर्देश