News

Lok Sabha Elections 2024 Anurag Thakur Calls INDIA Alliance Of Arrogant Leaders Alleged Rahul Gandhi Frustrated Disappointed 


Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने विपक्षी दलों के ‘इंड‍िया गठबंधन’ पर एक बार फ‍िर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ठाकुर ने कहा कि यह गठबंधन घमंड और अहंकार से भरा हुआ है. 

बीजेपी के संघटनात्मक कार्यों की सिलसिले में बनारस पहुंचे ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में ‘इंडिया गठबंधन’ पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि उसके कार्यक्रम में (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी नहीं आतीं और (समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष) अखिलेश यादव नखरे दिखाने के बाद ही आते हैं. 

उन्होंने कहा क‍ि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की यात्रा के पहुंचने से पहले ही कई इस्तीफे हो गए हैं. गुजरात में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री, विधायक और बड़े नेता इस्तीफा दे रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री विधानसभा में उनके बारे में बुरा बोलते हैं. यह कैसा गठबंधन है जो लगातार एक-दूसरे को नीचा दिखा रहा है? यह स्पष्ट है कि उनके पास न तो कोई नेता है और न ही कोई नीति. 

‘अमेठी हारने के बाद उत्तर भारतीयों पर की अपमानजनक टिप्पणियां’ 

राहुल गांधी और कांग्रेस से जुड़े एक सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा, ”राहुल गांधी हताश और निराश हैं. राहुल गांधी के बयान उनकी हताशा को दर्शाते हैं. राहुल गांधी हार गए हैं. उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव हारने के बाद उन्होंने उत्तर भारतीयों पर जो अपमानजनक टिप्पणियां कीं, वे आज भी मुझे पीड़ा पहुंचाती हैं.” 

‘नेहरू-गांधी परिवार की अब कोई नहीं चाहता’ 

बीजेपी नेता ठाकुर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लोगों ने नेहरू-गांधी परिवार की चार पीढ़ियों को संसद में भेजा है लेकिन अब उन्हें कोई नहीं चाहता. उत्तर प्रदेश और भारत ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है.  इंडी (इंडिया) गठबंधन एक दिखावटी गठबंधन है, यह पूरी तरह से धोखा है.”

‘धार्मिक स्थलों व सनातन धर्म का अपमान करना आदत बनी’ 

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया, ‘धार्मिक स्थलों और सनातन धर्म का अपमान करना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आदत बन गई है. कभी श्री राम का अपमान करना, कभी सनातन धर्म को कुचलने की बात करना, कभी जाति के नाम पर जहर फैलाना, कभी भारत के टुकड़े करने की बात करके उत्तर और दक्षिण को बांटने की कोशिश करना…. यह कैसी सोच है? कांग्रेस इसका समर्थन क्यों कर रही है? वे चुप क्यों हैं?’

‘सत्ता में आने के लिए देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे?’  

केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने दावा करते हुए कहा, ‘कर्नाटक से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जब जीतते हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं, लेकिन राहुल गांधी और (कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खरगे कुछ नहीं कहते, बल्कि इस पर पर्दा डालने और छिपाने का काम करते हैं. फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई. क्या वे सत्ता में आने के लिए देश के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे?’

‘कांग्रेस का होने वाला है सफाया’ 

ठाकुर ने कहा, ‘साफ है कि कांग्रेस की सीट के साथ-साथ उनका स्तर भी लगातार गिर रहा है. उन्हें विपक्ष का नेता बनने के लिए भी पर्याप्त सीट नहीं मिल रही हैं और अब राहुल गांधी जितने अभद्र और शर्मनाक बयान दे रहे हैं, उससे यह तय है कि इस बार कांग्रेस का सफाया होने वाला है.’

‘अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को लगे पंख’ 
 
उन्होंने दावा किया, ”पहले, जम्मू-कश्मीर में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार व्याप्त था. जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाया है, तब से वहां आतंकवाद, अलगाववाद और पथराव की घटनाएं रुक गई हैं. आज वहां पर्यटन को पंख लगे हैं और उद्योग को गति मिली है. नेहरू जी की जिस गलती के कारण जम्मू-कश्मीर कई वर्षों तक पीछे छूटा था, उसे सुधारकर आज (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जम्मू-कश्मीर को भी देश के बाकी हिस्सों के साथ ले आये हैं. यही कारण है कि आज मोदी को जम्मू के साथ-साथ कश्मीर में भी इतना प्यार मिल रहा है.’

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: आज फाइनल हो जाएगी कांग्रेस की कैंडिडेट लिस्ट! जानें किन सीटों पर पक्के हुए उम्मीदवार

  



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *