News

Lok Sabha Elections 2024 AIMIM Leader Mohammad Farhan attack on Uttar Pradesh INDIA bloc Congress surrender in front of SP Chief Akhilesh Yadav | UP में I.N.D.I.A. गठजोड़ पर AIMIM का हमला


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों 2024 को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच हुए चुनावी गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आरोप लगाया क‍ि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं. 

प्रदेश प्रवक्ता फरहान ने कांग्रेस-सपा गठबंधन पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि यूपी में पूरी कांग्रेस पार्टी समाजवादी पार्टी की शरण में चली गई है. कांग्रेस और सपा मुसलमानों के वोटों को लेकर किसी मुगालते में न रहें. मुसलमान न बेवकूफ है और न ही इन दलों का गुलाम है. मुसलमान खुद ही यह तय कर करेगा कि उसे क्या करना है. 

‘सपा-कांग्रेस ने मुस्‍ल‍िमों को पीछे धकेला’ 

एआईएमआईएम नेता का आरोप है क‍ि सपा और कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को पीछे धकेला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर सलीम शेरवानी के साथ धोखा और फरेब करने का भी आरोप लगाया और कहा क‍ि मोहम्मद आजम खान के साथ भी जो कुछ हो रहा है, उसका भी मुसलमान हिसाब मांगेगा. मुसलमानों के भरोसे कांग्रेस और सपा की नैया कतई पार नहीं होगी. मुसलमान अब बेवकूफ नहीं बनेगा. सपा और कांग्रेस में वह ताकत नहीं है कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हरा सके. 

‘एआईएमआईएम स्‍टेट यून‍िट की यूपी में चुनाव लड़ने की इच्‍छा’  

वहीं, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को भी सपा सुप्रीमो अख‍िलेश यादव पर न‍िशाना साधा. उन्‍होंने कहा क‍ि पिछले विधानसभा में इनको पहले कभी इतना मुस्लिम वोट नहीं मिला लेक‍िन फ‍िर भी बीजेपी को नहीं रोक पाए. एआईएमआईएम की स्‍टेट यून‍िट चाहती है क‍ि उत्तर प्रदेश में पार्टी चुनाव लड़ें. 

यह भी पढ़ें: सिक्किम में अचानक बर्फबारी बनी आफत, देवदूत बनकर पहुंची सेना और बचा ली 500 यात्रियों की जान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *