Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस CEC की बैठक में 18 नामों पर मुहर, यूपी की इन सीटों पर उम्मीदवार तय, जल्द होगा ऐलान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार (27 मार्च, 2024) शाम अहम बैठक हुई. मीटिंग में कुल 18 नामों पर मुहर लगी, जिनमें उत्तर प्रदेश (यूपी) के प्रत्याशी भी हैं. पार्टी ने यूपी उत्तर प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं.
ऐसा बताया गया कि राज्य की प्रयागराज, सीतापुर, गाजियाबाद, मथुरा, महाराजगंज और बुलंदशहर सीट से उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है. महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, गाजियाबाद से डाली शर्मा, सीतापुर से नकुल दूबे, प्रयागराज से सपा नेता रहे रेवती रमण सिंह के बेटे उज्जवल रमन सिंह को टिकट मिल सकता है.