Lok Sabha Elections 2024: ‘अग्निवीर स्कीम सेना के खिलाफ, सत्ता में आए तो फाड़कर डस्टबिन में फेंक देंगे’, बोले राहुल गांधी
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दिल्ली में होने वाले छठे चरण के मतदान के लिए I.N.D.I.A गठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के राहुल गांधी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए दिलशाद गार्डन में गुरुवार (23 मई 2024) को एक जनसभा की. इस जनसभा में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें परमात्मा ने एक खास मकसद से इस धरती पर भेजा है, लेकिन जब देश में कोरोना से लोग दम तोड़ रहे थे तो ये थाली बजाने और टॉर्च जलाने को कह रहे थे.