News

Lok Sabha Elections 2024: ‘संविधान को सुरक्षित रखने और निरकुंश शासन को खत्म करने का अंतिम मौका, मनमोहन सिंह ने की वोटरों से खास अपील


Lok Sabha Elections 2024 Latest News: पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण के मतदान से पहले वोटरों से एक खास अपील की है. गुरुवार (30 मई 2024) को एक लेटर जारी करते हुए मनमोहन सिंह ने पंजाब की जनता से ये अपील की.

डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा, मेरे प्यारे साथी नागरिकों, भारत एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा है. अंतिम चरण के मतदान में, हमारे पास लोकतंत्र और हमारे संविधान को सुरक्षित रखने का एक निरकुंश शासन को खत्म करने का एक अंतिम मौका है. पंजाब और पंजाबी योद्धा हैं. हम अपने बलिदान की भावना के लिए जाने जाते हैं. हमारा अदम्य समावेशी, सद्भाव, सौहार्द और लोकतांत्रिक लोकाचार में साहस और सहज विश्वास भाईचारा हमारे महान राष्ट्र की रक्षा कर सकता है.

’10 साल में बीजेपी ने पंजाब को बदनाम किया’

मनमोहन सिंह ने आगे लिखा, पिछले दस साल में भाजपा सरकार ने पंजाब और पंजाबियत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पंजाब के 750 किसान शहीद हुए हैं. किसान लगातार महीनों तक दिल्ली की सीमाओं पर इंतजार करते रहे. इन पर सरकार ने हमले कराए. किसानों को संसद में आंदोलनजीवी और परजीवी कहा गया.

किसानों का मुद्दा भी उठाया

मोदी जी ने 2022 तक हमारे किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन उल्टा 10 साल में किसानों की आय कम हो गई है. हमारे खेत परिवारों की बचत को नष्ट कर दिया और उन्हें हाशिये पर छोड़ दिया. इस बार कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में “किसान न्याय” के तहत 5 गारंटी हैं. कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी, कृषि के लिए एक स्थिर निर्यात-आयात नीति, ऋण माफी और अन्य कई घोषणाएं की हैं.

नोटबंदी जैसे फैसलों को बताया गलत

मनमोहन सिंह ने अपने लेटर में मोदी सरकार की नीतियों पर की भी आलोचना की है. उन्होंने लिखा है कि पिछले 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था में अकल्पनीय उथल-पुथल देखी गई है. नोटबंदी, गलत तरह से जीएसटी लागू, कोरोना में लॉकडाउन के फैसले ने दयनीय स्थिति उत्पन्न की है. भाजपा सरकार के कार्यकाल में औसत जीडीपी विकास दर 6 फीसदी से कम रही है, जबकि कांग्रेस-यूपीए के कार्यकाल में यह लगभग 8 प्रतिशत थी.

ये भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी में मोदी सरकार से काशी के ब्राह्मण हुए नाराज, जानिए वजह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *