lok sabha election result Which record PM Narendra Modi Break by Winning for Third Time NDA INDIA Alliance Congress
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आज (4,जून) को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. एक जून को सामने आए पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. एग्जिट पोल की मानें तो देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बन सकती है और बीजेपी गठबंधन को 300 प्लस सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कुछ एग्जिट पोल में NDA को 400 से अधिक सीटें मिलने की भी संभवना जताई गई है. आइये जानते तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम मोदी कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.
तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार!
दरअसल, पीएम मोदी के नेतृत्व में साल 2014 और 2019 में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. 2014 में अकेले बीजेपी के 280 से अधिक सीटें मिली थी, जो बहुमत के आंकड़ से ज्यादा है. वहीं, 2019 में बीजेपी ने सीटों का इजाफा किया और अकेले बीजेपी के खाते में 300 से अधिक सीटें आई. हालांकि, एग्जिट पोल में बीजेपी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है. अगर एग्जिट पोल नतीजों में तबदील होते हैं तो बीजेपी के नाम लगातार तीन बार पूर्ण बहुमत हासिल करने का एक नया रिकॉर्ड स्थापित हो जाएगा.
क्या नेहरू की बराबरी करेंगे नरेंद्र मोदी?
एग्जिट पोल के मुताबिक, नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने का ये रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. इससे पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू ही ऐसे एकलौते प्रधानमंत्री थे, जो लगातार तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए. अगर एग्जिट पोल के दावे नतीजों में बदले तो नरेंद्र मोदी ऐसा करने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे, जो लगातार बार चुनकर पीएम बनेंगे.
क्या बीजेपी को मिलेंगी 400 पार सीटें?
लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया था. हालांकि, अधिकतर एग्जिट पोल में NDA को 300 से 350 सीटों के मिलने की बात कही गई है, जबकि कुछ एग्जिट पोल में ही NDA को 400 पार सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. देश के 70 सालों चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो 400 पार का कारनामा सिर्फ एक ही बार हो पाया है. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में केवल एक बार ही कांग्रेस को 414 सीटें मिली थी. इससे पहले और बाद के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी ने ये कारनामा नहीं किया है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक बढ़ेगा बीजेपी का कारवां
एग्जिट पोल का अनुमान है कि इस बार बीजेपी 2014 और 2019 का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर देगी, क्योंकि बीजेपी के राजनीतिक इतिहास में अब तक उसे इतनी सीटें कभी नहीं मिली हैं. बीजेपी को अधिकतर एग्जिट पोल में अकेले 400 सीटों के मिलने का अनुमान है. इस बार बीजेपी शानदार प्रदर्शन कर कश्मीर से कन्याकुमार तक अपनी सीटों में इजाफा करेगी. दक्षिण भारत के कई राज्यों में बीजेपी की सीटों में इजाफा होने की उम्मीद है.
वाराणसी लोकसभा सीट से लगाएंगे जीत की हैट्रिक!
पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा है. अगर वह यहां जीत दर्ज करते हैं तो उनका नाम पंडित नेहरू और अटल बिहारी के साथ जुड़ जाएगा. पंडित नेहरू ने यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से 1952, 1957 और 1962 में चुनाव जीता था. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ लोकसभा सीट से लगातार पांच बार सांसद चुने गए हैं, जिनमें से वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री थे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha election 2024: अखिलेश यादव के आरोप सच! चुनाव आयोग ने मानी गलती, CEC राजीव कुमार बोले- हमने सबक लिया कि…