Lok Sabha Election Result 2024 Ramdas Athawale says We less On 100 seats otherwise our 400 cross slogan fulfil
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के रूझानों में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, I.N.D.I.A गठबंधन ने इस चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन को जबरदस्त टक्कर दी है. इसके साथ ही एनडीए के 400 पार के नारे की भी हवा निकली दिखाई दी. पिछले चुनाव में अकेले बीजेपी को बहुमत मिल गया था, उसे इस बार बहुमत से बहुत पीछे होते हुए देखा जा रहा है. इन नतीजों पर आरपीआई अध्यक्ष रामदार अठावले ने कहा कि कुछ कमी रह गई नहीं तो 400 पार का नारा सही हो जाता.
उन्होंने कहा, ‘100 सीटें हमारी कम हो गई नहीं तो 400 पार का नारा हमारा सफल होता था.’ इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजों के बाद रामदास अठावले ने कहा था कि एनडीए 400 पार सीटें जीतेगा. हालांकि 4 जून को जब नतीजे सामने आए तो एनडीए को 300 का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल हो रहा है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, बीजेपी 224 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और 20 सीटें जीत चुकी है. कुल मिलाकर बीजेपी को 244 सीटें मिलती दिख रही हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजों ने चौंकाया
एक तरफ जहां एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया, तो वहीं I.N.D.I.A गठबंधन की हालत खस्ता दिखाई गई लेकिन हुआ इसका उलट. नतीजों में I.N.D.I.A गठबंधन ने जबरदस्त वापसी की. इसमें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी जोरदार वापसी करते हुए 34 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. इसके अलावा अकेले कांग्रेस की अगर बात की जाए तो पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 94 सीटों पर बढ़त बनाई हुआ है और 4 सीटें जीत चुकी है.
अन्य राज्यों में विपक्षी दलों का हाल
उधर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू चला है. टीएमसी 29 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और 1 सीट जीत चुकी है. पंजाब में आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और एक सीट जीत चुकी है. तमिलनाडु में डीएमके 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.