Lok Sabha Election result 2024 Pankaj Jha claims Akhilesh Yadav Predict Congress win 5 Seats In uttar pradesh
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं और अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है. इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस की 5 सीटों पर जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. दरअसल, सपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस इन 5 सीटों पर अपनी जीत तय मानकर बैठें. जिसमें अमेठी, इलाहाबाद, सहारनपुर, रायबरेली और बाराबंकी लोकसभा सीट शामिल हैं.
दरअसल, कल उत्तर प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों की सीटों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 11 एग्जिट पोल्स में से ज्यादातर पोल में एनडीए को प्रदेश की 80 सीटों में से 65 से ज्यादा सीटें मिलने के संकेत दिए हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 14 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं. इस गठबंधन में सपा और कांग्रेस शामिल हैं. जहां कई एक्जिट पोलों में कांग्रेस को 1 से 3 सीटें, जबकि, समाजवादी पार्टी को 9 से 12 सीटों का अनुमान जताया है. हालांकि, 4 जून को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे.
इलाहाबाद लोकसभा सीट पर क्या बदलेगा अबकी बार समीकरण?
वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा ने इलाहाबाद सीट को लेकर कहा कि यहां मामला काफी दिलचस्प है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का मानना है कि कांग्रेस की 5 सीटों में इलाहाबाद से भी कांग्रेस उम्मीदवार के जीतने का दावा किया है. पंकज झा ने बताया कि इलाहाबाद सीट पर उज्जवल रमण समाजवादी पार्टी के नेता थे. उनके पिता रेवती रमण आज भी सपा में ही हैं.
वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा कहा कि सहारनपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच काफी टक्कर देखने को मिल रही है. उधर, अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा उम्मीदवार है. जबकि, सपा के गौरीगंज से विधायक राकेश सिंह लगातार खुलकर गठबंधन का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में अखिलेश यादव का मानना है कि कांग्रेस और सपा ने अमेठी में मिलकर चुनाव लड़ा है. ऐसे में कांग्रेस अमेठी सीट पर जीत का दावा मानकर चले.
हॉट सीट बाराबंकी पर कौन करेगा राज?
इस दौरान टीवी 9 भारतवर्ष के वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा कहना है कि उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट पर दिलचस्प मुकाबला है. बाराबंकी में बीजेपी उम्मीदवार राजरानी रावत और कांग्रेस कैंडिडेट तनुज पुनिया में मुकाबला है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. इस बीच सपा सुप्रीमों ने दावा किया है कि बाराबंकी सीट भी कांग्रेस जीत रही है.
उन्होंने आगे कहा कि बाराबंकी में एससी समाज और अन्य पिछड़ी जातियों का मिश्रण बना हुआ है, जिससे ऐसा लग रहा है कि सपा और कांग्रेस ने मिलजुल कर चुनाव में काफी मेहनत की है. ऐसे में अखिलेश यादव का कहना है कि बाराबंकी सीट भी हम जीत रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ABP CVoter Survey: यूपी-बिहार में BJP के इन वोटरों को एक इंच भी नहीं हिला पाया इंडिया गठबंधन! सर्वे में खुलासा