Lok Sabha Election result 2024 Former Babri Masjid supporter Iqbal Ansari reads Quran for PM Narendra Modi Support
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार (4,जून) को घोषित होंगे. ऐसे में देश में दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी की जीत के लिए दुआ मांगी है.
दरअसल, इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के लिए कुरान की आयत पढ़ी और उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगी. इसके अलावा जगत गुरु परमहंस आचार्य ने भी नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए मंत्रों का जाप किया. उन्होंने इकबाल अंसारी के साथ मिलकर पीएम मोदी के लिए प्रार्थना की.
इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के लिए मांगी दुआ
इकबाल अंसारी ने कहा, ”उन्होंने पीएम मोदी के लिए कुरान की आयतें पढ़ीं, साथ ही उनकी जीत के लिए अल्लाह से दुआ भी की. उन्होंने कहा अयोध्या देवताओं और संतों की नगरी है. यहां आकर लोग पूजा करते हैं और दुआ मांगते हैं.”
इकबाल और परमहंसाचार्य ने की प्रार्थना
इकबाल अंसारी ने आगे कहा, ”हमने कुरान की आयतें पढ़कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए दुआ मांगी है. हमारे साथ जगतगुरु परमहंसाचार्य ने मंत्रों का जाप करके नरेंद्र मोदी के लिए दुआ की. नरेंद्र मोदी को ही तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए.”
नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे पीएम- इकबाल अंसारी
उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अयोध्या के लोग और पूरी दुनिया के लोग बहुत खुश होंगे. अयोध्या के सभी हिंदू-मुसलमान और साधु-संतों में भी खुश होगी. देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही होना चाहिए. अगर वह तीसरी बार पीएम बनते हैं तो देश की जनता खुश होगी.”
आपको बता दें कि देश की 542 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को नतीजें घोषित होंगे. एग्जिट पोल के अनुसार, देश में एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बनने की संभावना है.