News

Lok Sabha Election result 2024 BJP Candidate Ravi Kishan says EVM came in my dream yesterday Gorakhpur Lok Sabha seat


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं और अब 4 जून को मतगणना का इंतजार है. इस बीच गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि ईवीएम बहुत दुखी है. मेरे सपने में आकर बोली कि मैं बड़ी दुखी हूं, जब कांग्रेस जीतती है तो मैं अच्छी हूं. जब बीजेपी जीतती है तो मैं बदनाम हो जाती हूं. रवि किशन ने कहा कि ईवीएम की इंडिया गठबंधन को हाय लगेगी, ये लोग ईवीएम की बद्दुआ ले रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने कहा कि कल विरोधियों की लंका लगेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कल पूरे विश्व की निगाहें भारत के चुनाव नतीजों पर रहेगी. कल बाजार बहुत अच्छा उठेगा. उन्होंने कहा कि हम 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की तरफ हम बढ़ेंगे. भारत नया अध्याय लिखने जा रहा है. भारत ने अपने नेता पर भरोसा दिखाया है जिसका नाम नरेंद्र मोदी है.

‘देश का चटनी-अचार बना देते’- रवि किशन

बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने इंडिया अलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये 26 दल हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में 6 महीने हर एक प्रधानमंत्री बनने के हिस्से में आएगा. रवि किशन ने कहा कि मुझे लग रहा है कि इंडिया अलायंस का ढाई महीने का प्लानिंग हुआ होगा. उन्होंने कहा कि 26 दलों ने प्लान किया होगा. अगर हम लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकते हैं, तो अलायंस के लोग हर 2/5 महीने में प्रधानमंत्री बन पाएंगे. उन्होंने कहा कि ये लोग देश का चटनी और अचार बना देंगे. ऐसे में एक्जिट पोल के नतीजों से ये सपने चकनाचूर हो गए होंगे.

 

PM मोदी ने तय किया 100 दिनों का एजेंडा- रवि किशन

गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कल की बैठक में पीएम मोदी ने 100 दिन का एजेंड़ा तया किया है. उन्होंने कहा कि एक एग्जिट पोल ही नहीं सारे एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए की सरकार बना रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी ने कई योजनाएं दी है, जिसमें आयुष्मान कार्ड, किसानों को 6 हजार रुपए सालाना जैसी कई बड़ी योजनाएं सौंपी हैं. जब अलायंस के 295 सीटों के दावे पर पूछा गया तो रवि किशन ने कहा कि ये लोग बाहर किसी देश में ये आंकड़े जरूर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: ABP CVoter Survey: यूपी-बिहार में BJP के इन वोटरों को एक इंच भी नहीं हिला पाया इंडिया गठबंधन! सर्वे में खुलासा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *