News

Lok Sabha Election Exit Polls 2024 gaurav gogoi likely to lose in jorhat Lok sabha seat congress win dhubri and nagaon seat


Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान खत्म हो चुका है. मतदान खत्म होने के बाद देशभर की सभी सीटों के एग्जिट पोल्स सामने आ गए हैं. इस दौरान सभी एक्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी बंपर सीटों के साथ जीत दर्ज करती नजर आ रही है. लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. जहां बीजेपी उम्मीदवार तपन कुमार जोरहाट सीट की लड़ाई में कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं. 

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़ों में असम में एनडीए के वोट शेयर में 5 फीसदी का इजाफा दिख रहा है. जबकि, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. अगर, सीटों की बात करें तो बीजेपी को असम में 9-11 और इंडिया गठबंधन को 2 से 4 लोकसभा सीट जीतने की संभावना दिख रही है.

एक्डिट पोल में BJP कैंडिडेट तपन को मिल रही बढ़त

दरअसल, असम की जोरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी ने तपन कुमार गोगोई को उम्मीदवार बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे और गौरव गोगोई को चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि, एग्जिट पोल के अनुसार, ऊपरी असम जहां जोरहाट स्थित है. वहां कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने की संभावना है, जबकि बीजेपी को 3 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं, असम में परिसीमन के बाद गौरव, जो पहले कालियाबोर से चुनाव लड़ रहे थे, जोरहाट सीट पर चले गए, जिस सीट से उनके पिता तरुण गोगोई दो बार लोकसभा पहुंचे थे.

अहोम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं दोनों उम्मीदवार

गौरतलब है कि, जोरहाट लोकसभा सीट में अहोम समुदाय की अच्छी खासी आबादी है, जहां गौरव गोगोई और उनके बीजेपी प्रतिद्वंद्वी तपन गोगोई के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रही है. जबकि, तपन गोगोई और गौरव गोगई दोनों ही अहोम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. हालांकि, मध्य और निचले असम में राजनीतिक परिदृश्य थोड़ा अलग है.

धुबरी और नागांव सीट पर कांग्रेस को हैं उम्मीदें

 एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को निचले असम में स्थित धुबरी में 1 सीट मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी दल – एजीपी और यूपीपीएल को 1 और 2 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, मध्य असम में स्थित नागांव में कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना दिख रही है. ऐसे में यह जानना दिलचस्प है कि कांग्रेस को केवल धुबरी और नागांव की मुस्लिम बहुल सीटों पर ही जीत मिलने की संभावना है.

AIUDF और कांग्रेस के बीच धुबरी सीट पर मिल रहा कड़ा मुकाबला

वहीं, धुबरी लोकसभा सीट की बात करें जहां एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन से कड़ी चुनौती मिली है. गौरतलब है कि हुसैन वर्तमान में नागांव जिले के समागुरी से विधायक हैं. हालांकि, बदरुद्दीन अजमल अपना गढ़ बचाने की कोशिश कर रहे हैं. असम विधानसभा में विपक्ष के उपनेता रकीबुल हुसैन और एजीपी के जाबेद इस्लाम इस एआईयूडीएफ गढ़ में उलटफेर करने की कोशिश कर रहे हैं. अजमल 2009 से धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि हुसैन 2001 से समागुरी सीट से विधायक हैं.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh Elections: महज 6 सीट जीतकर भी सत्ता में आएगी BJP, इस राज्य की विधानसभा में हो रहा बड़ा ‘खेला’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *