Lok Sabha Election Exit Poll 2024 ABP Cvoter Exit Poll how many seats BJP NDA Congress TMC AAP DMK INDIA BLoc
Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी चरण की वोटिंग शनिवार (1 जून, 2024) को संपन्न हो गई और एग्जिट पोल के नतीजे भी गए हैं. इस बार 543 लोकसभा सीटों के लिए सात फेज में वोटिंग हुई थी. एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (BJP)और एनडीए गठबंधन 400 के आंकड़े करीब पहुंच सकता है. आंकड़ों में एनडीए के लिए 353-383 सीटों का अनुमान जताया गया है, जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस के खाते मे 152-182 सीटें जा सकती हैं.
अब सबकी निगाहें 4 जून पर हैं क्योंकि इस दिन मतगणना होगी और यह भी साफ हो जाएगा कि केंद्र की सत्ता किसके हाथों में जाएगी. देखें क्या हैं सी-वोटर एग्जिट पोल के नतीजे-
राज्य कुल सीटें NDA INDIA अन्य
उत्तर प्रदेश 80 62-66 15-17
महाराष्ट्र 48 22-26 23-25
प बंगाल 42 23-27 13-17
बिहार 40 34-38 3-5
तमिलनाडु 38 37-39 0-1
एमपी 29 26-28 1-3
कर्नाटक 28 23-25 3-5
गुजरात 26 25-26 0-1
राजस्थान 25 21-23 2-4
आंध्र 25 21-25 0-0 0-4
ओडिशा 21 17-19 1-3
केरल 20 17-19 1-3
तेलंगाना 17 7-9 7-9
झारखंड 14 11-13 1-3
असम 14 10-12 2-4
पंजाब 13 1-3 6-8 3-5
छत्तीसगढ़ 11 10 – 11 0-1
हरियाणा 10 – 4-6 4-6
दिल्ली 7 – 4-6 1-3
जम्मू कश्मीर 5 – 1-2 0-2
उत्तराखंड 5 – 5 – 00
हिमाचल 4 – 3-4 0-1
अरुणाचल 2 – 2-2 – 0-0
मणिपुर 2 – 1-2 0-1
गोवा 2 – 01-02 0-01
त्रिपुरा 2 – 2-2 0-0
मेघालय 2 – 1-2 0-1
अंडमान 1 – 1-1 – 0-0
दादर 1 – 0-1 0-0
दमन और दीव1 – 0-1 0-0
सिक्किम 1 0-2 0-0
लक्षद्वीप 1 – 0-0 0-1
चंडीगढ़ 1 – 0-1 – 0-0
पुडुचेरी 1 -0-0 0-1
नगालैंड 1 – 0-1 0-1
मिजोरम 1 – 0-1 0-0
लद्दाख 1 – 0-0 0-1
एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल सर्वे 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 4 लाख 31 हजार 182 है और ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया, जिनमें 4129 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. एबीपी सी वोटर सर्वे का राज्य स्तर पर मार्जिन ऑफ एरर + और -3 प्रतिशत और क्षेत्रीय स्तर पर + और -5 प्रतिशत है.