Sports

Lok Sabha Election Dates Announcement Voting Will Be Held In Seven Phases On 80 Seats Of Uttar Pradesh – उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान, VVIP सीट्स पर इस दिन डाले जाएंगे वोट



उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होंगे. पहले चरण में  रामपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर प्रमुख सीट हैं. जिनपर मतदान होने हैं. इस चरण के तहत कुल 8 सीटों पर वोटिंग होगी.

दूसरा चरण- 26 अप्रैल

दूसरे चरण में भी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होंगे. ये वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. इस दौरान गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ जैसी प्रमुख सीटों पर मतदान होंगे.

तीसरा चरण- 7 मई

यूपी की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग की जाएगी. इस चरण के दौरान फिरोजाबाद, बरेली, आगरा प्रमुख सीटे हैं. जिनपर मतदान होने हैं.

चौथा चरण- 13 मई

चौथे चरण के तहत यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. ये मतदान 13 मई को होंगे. इस दौरान कानपुर, हरदोई प्रमुख सीटें हैं. जिनपर वोट डलने हैं.

पांचवां चरण- 20 मई

लखनऊ, रायबरेली, अमेठी जैसी VVIP सीट्स पर पाचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान कराए जाएंगे. इस चरण में कुल 14 सीटों पर वोटिंग होगी.

छठा चरण- 25 मई

यूपी की आज़मगढ़, इलाहाबाद सहित 14 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे.

सातवां चरण- 1 जून

अंतिम चरण में यूपी की कुल 13 सीटों पर मतदान होंगे.  वाराणसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण संसदीय सीट है. इस सीट से पीएम मोदी चुनाव लड़ने वाले हैं. इस सीट पर इलेक्शन सातवें चरण यानी 1 जून को होगा. वाराणसी के अलावा इस दिन गोरखपुर पर भी  मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- महिला मतदाताओं की चुनावों में बढ़ी भागीदारी, चुनाव आयोग ने बताया-अब 47.1 करोड़ हुई संख्या



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *