News

Lok Sabha Election: 3 पूर्व सीएम, 57 ओबीसी, 50 साल से कम उम्र के 47 उम्मीदवार… BJP की लिस्ट की सभी बड़ी बातें


Bjp Candidates List 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम हैं. इतना ही नहीं लिस्ट में सबसे ज्यादा 51 उम्मीदवार यूपी से हैं. पीएम मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. जबकि अमित शाह गांधीनगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार होंगे. इसके अलावा बीजेपी ने इस बार तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. आइए जानते हैं बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें…

1- बीजेपी ने 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की सूची जारी की.
2- बीजेपी की लिस्ट में यूपी की 51, पश्चिम बंगाल की 20, एमपी की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल प्रदेश की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान निकोबार की 1, दमन और दीव की 1 सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.
3- पीएम मोदी वाराणसी, अमित शाह गांधी नगर और राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार होंगे.
4- स्मृति ईरानी को अमेठी से, हेमा मालिनी को मथुरा से इस बार भी मौका दिया गया है.
5- बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं.
6- बीजेपी की लिस्ट में तीन पूर्व सीएम शिवराज सिंह, सर्वानंद सोनेवाल और बिप्लब कुमार देब के नाम शामिल हैं. शिवराज सिंह विदिशा से, सोनेवाल डिब्रूगढ़ से और बिप्लब देब त्रिपुरा पश्चिम से उम्मीदवार बनाए गए हैं.
7- पहली लिस्ट में 28 महिलाएं हैं.
8- बीजेपी की लिस्ट में शामिल 47 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है.
9- बीजेपी की लिस्ट में महिलाओं, युवाओं, ओबीसी, एससी, एसटी सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है. बीजेपी की लिस्ट में 57 ओबीसी, 27 SC और 18 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं.
10- राजस्थान के कोटा से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला फिर चुनाव लड़ेंगे.
11- गुना से केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिला है. भोपाल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की जगह पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है.
12- दिल्ली में चार सांसदो के टिकट काटे गए हैं. पहली लिस्ट में सिर्फ मनोज तिवारी को बरकरार रखा है. इसके अलावा सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से टिकट मिला है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *